ऊधम सिंह नगर में तेजी से फैल रहा देह व्यापार, पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं नेपाल, बांग्लादेश, थाइलैंड की युवतियां
escort service cought n Udham Singh Nagar एसओजी प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पूछताछ में अनिल मलिक ने बताया कि वह मूलरूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। कई साल पहले वह रुद्रपुर आ गया था। इस दौरान उसने एस्कार्ट मसाज सर्विस सेंटर में काम किया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : escort service cought in Udham Singh Nagar : यूएस नगर में देह व्यापार का धंधा लगातार फैलता जा रहा है। लोकल के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, नागालैंड और मेघालय तथा उत्तर प्रदेश की युवतियों के साथ ही पुलिस नेपाल, बांग्लादेश और थाईलैंड की युवतियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
2017 में थाईलैंड की युवती हुई थी गिरफ्तार
18 नवंबर, 2017 को रुद्रपुर पुलिस ने पुलिस ने किच्छा रोड स्थित होटल में छापामार मारते हुए थाईलैंड की युवती समेत चार युवतियों के साथ ही होटल मैनेजर और स्पा मैनेजर को देह व्यापार कराने के जुुर्म में गिरफ्तार किया था। उनके पास से सवा लाख रुपये और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ था। थाइलैंड की युवती छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर आई थी और वह तीन महीने से होटल में रह रही थी।
ये भी पढ़ें : रुद्रपुर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, बांग्लादेशी महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
2018 में भी बांग्लादेशी महिला पकड़ी गई थी
इसके बाद तीन जुलाई 2018 में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक महिला और पुरुष के साथ बांग्लादेशी युवती को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बांग्लादेशी युवती ने बताया कि वह जिला फूलन, शहर बायरा बांग्लादेश की रहने वाली है और ट्रांजिट कैंप निवासी ज्योति दास उसे बांग्लादेश बॉर्डर से अपने साथ लेकर आई थी। यहां पहुंचकर उसने उसे शक्तिफार्म निवासी मुकेश बाला को सौंप दिया। मुकेश ने उससे विवाह करने की बात कही और उसे ट्रांजिट कैंप स्थित अपने किराए के घर पर ले आया। ज्योति उसे मसाज पार्लर में काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ लाई, लेकिन यहां पहुंचने के बाद ज्योति ने उससे देह व्यापार के लिए लाए जाने की बात कही।
मकान मालकिन को पत्नी दिखाकर बनवाया पासपोर्ट
एसओजी प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पूछताछ में अनिल मलिक ने बताया कि वह मूलरूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। कई साल पहले वह रुद्रपुर आ गया था। इस दौरान उसने एस्कार्ट मसाज सर्विस सेंटर में काम किया। इसके बाद उसने फिर अपना काम शुरू कर दिया। इसके लिए दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत अन्य जगहों से युवतियां लाकर इंटरनेट मीडिया के सहारे यहां वहां भेजने लगा।
दिल्ली में रहती है मकान मालकिन
उसने बताया कि इस बीच उसने एक मकान किराए में लिया और मकान मालकिन को अपनी पत्नी दिखाकर उसने उसके घर के पते पर पासपोर्ट बनवा लिए। बाद में जब साथी खातून आई तो उसने उसे अपनी पत्नी दिखाकर उसका भी पासपोर्ट बनवा लिया। फिलहाल मकान मालकिन के दिल्ली में रहने की बात बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।