Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhamsingh Nagar News: ईएनटी डाक्टर पर पत्नी ने लगाया उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:13 PM (IST)

    काशीपुर में गीता कुशवाह ने अपने पति ईएनटी डॉक्टर मनोज कुशवाह पर उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पति पर अवैध संबंध मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना आर्थिक शोषण और बच्चों को भड़काने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। गीता ने उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने की आशंका भी जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ईएनटी डाक्टर पर पत्नी ने लगाया उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

    जागरण संवाददाता, काशीपुर: मानपुर रोड निवासी गीता कुशवाह ने अपने पति ईएनटी डाक्टर मनोज कुशवाह पर उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित डाक्टर पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने बताया कि उनका विवाह 2 फरवरी 1999 को हुआ था और उनके दो बच्चे हैं। आरोप है कि पति का अस्पताल की महिला स्टाफ नर्सों से अवैध संबंध था। विरोध करने पर उन्होंने न सिर्फ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, बल्कि अपमानजनक शब्दों से भी संबोधित किया।

    गीता कुशवाह का कहना है कि पति ने उन्हें नौकरी करने नहीं दी, उनके सभी गहने, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट और फोन तक अपने पास रख लिए। आरोप है कि पति ने बच्चों को भी उनके खिलाफ भड़काया और घर से निकालने, खाना-पानी बंद करने व जीवन बर्बाद करने की धमकी दी।

    उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को पति ग्वालियर चले गए और घर में उनके कमरे को छोड़कर बाकी जगह ताले लगा दिए। पीड़िता ने आशंका जताई कि उत्पीड़न से तंग आकर वह आत्महत्या तक कर सकती हैं। पुलिस मामले प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।