Move to Jagran APP

Employment: उत्‍तराखंड के इस शहर में 11 फैक्ट्रियां करेंगी पौने आठ सौ करोड़ का निवेश, करीब दो हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Employment फेज टू में सर्वप्रथम इंडियन आयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से निर्माण कार्य शुरू हुआ। कोरोना काल के समय फेज टू में निवेश शून्य पहुंच गया था। सिडकुल फेज टू में 11 फैक्ट्रियों ने प्लाट खरीदकर करीब 772 करोड़ के निवेश की नींव डाली है। तमाम कंपानियों की ओर से 77.83 एकड़ क्षेत्रफल में प्लाट खरीदे गए हैं।

By lalit pandey Edited By: Nirmala Bohra Published: Wed, 08 May 2024 11:51 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 11:51 AM (IST)
Employment: दो वर्ष में आटो मोबाइल व फार्मेसी से जुड़ी कई कंपनियों ने खरीदे प्लाट

जागरण संवाददाता, सितारगंज : Employment: सिडकुल फेज टू में 11 फैक्ट्रियों ने प्लाट खरीदकर करीब 772 करोड़ के निवेश की नींव डाली है। इसी वर्ष समस्त फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिस कदम से करीब 2 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास के साथ ही व्यापार के भी द्वार खुलेंगे।

loksabha election banner

एल्डिको में वर्ष 2006 से अब तक करीब यहां 130 फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य चल रहा है। एल्डिको के बगल में सिडकुल फेज टू के लिए पूर्व में भूमि हस्तानांतरित की गई थी। फेज टू में सर्वप्रथम इंडियन आयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से निर्माण कार्य शुरू हुआ।

फेज टू में निवेश पहुंच गया था शून्य

कोरोना काल के समय फेज टू में निवेश शून्य पहुंच गया था। वर्ष 2022 से सिडकुल फेज टू का कार्यभार संभाल रहे आरएम रविंद्र सिंह ने नई फैक्ट्रियों के लिए काफी प्रयास कर निवेशकों का आकर्षित किया। इसका नतीजा यह हुआ कि मात्र दो वर्ष में फेज टू में आटोमोबाइल, फार्मेसी, टिश्यू पेपर व इलेक्ट्रिकल उत्पाद जैसी 11 कंपनियों ने कुल करीब पौने आठ सौ करोड़ का निवेश किया है।

इन तमाम कंपानियों की ओर से 77.83 एकड़ क्षेत्रफल में प्लाट खरीदे गए हैं। फैक्ट्रियों के संचालन से करीब 1882 लोगों के हाथों को सीधा रोजगार प्राप्त होगा। जिसमें सबसे अधिक रोजगार बालाजी एक्शन बिल्डबेल प्राइवेट लिमिटेड में 750 श्रमिकों के हिस्से में रहेगा।

  • फैक्ट्रियों के नाम -रोजगार -निवेश करोड़ में
  • राइट टाइट फास्टेनरर्स प्रा. लि.- 454 -350
  • सर्वा फार्मास्यूटिकल्स -125 -15
  • सर्वा फार्मास्यूटिकल्स- 70-   8
  • एचडीएबी शाह इंडस्ट्रीज -19-  3
  • आरकेटीई स्टील प्रोफाइल -20 -1.5
  • जीमेक इंडसट्रीज एलएलपी-  31 -4.25
  • अडार पावर प्रोजेक्ट प्रा. लि -50 -6.5
  • सुदामा वुड पैनल प्रा. लि -115-   22.53
  • एबिट कूलिंग सिस्टम -18-  1
  • बालाजी एक्शन विल्डबेल प्रा. लि. -750- 270
  • मैसर्स आरचिड पैनल इंडस्ट्रीज -230- 92

दो वर्षों में निवेशकों से वार्ता कर उन्हें विश्वास में लेते हुए फेस टू में करीब पौने आठ सौ करोड़ का निवेश कर कुल 11 कंपनियों को धरातल पर उतारा गया है। इन समस्त कंपनियों ने साल के अंत तक उत्पादन कार्य शुरू करने का लक्ष्य तय किया है। इससे रोजगार के भी कई रास्ते खुलेगें।

- रविंद्र सिंह, सिड़कुल क्षेत्रीय प्रबंधक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.