संभलकर! उत्तराखंड के इस हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, लगी वाहनों की कतार
रूद्रपुर के टांडा हाईवे पर सुबह हाथियों का झुंड आ जाने से लंबा जाम लग गया। टांडा जंगल से सटे होने के कारण पंतनगर रुद्रपुर और दिनेशपुर में जंगली जानवर अक्सर दिख जाते हैं। यहां अक्सर जंगली जानवर सड़क पार करते हुए दिख जाते हैं। बाद में जब हाथियों के झुंड ने सड़क क्रास कर जंगल में प्रवेश किया तो यातायात संचालित हुआ।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। टांडा हाईवे पर हाथियों का झुंड आ गया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दस मिनट बाद जब हाथियों का झुंड सड़क पार कर जंगल में गया तो यातायात संचालित हुई।
पंतनगर, रुद्रपुर और दिनेशपुर क्षेत्र टांडा जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में टांडा जंगल से कई बार हाथी, बाघ, तेंदुआ समेत अन्य जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। साथ ही टांडा जंगल से गुजरने वाले हाईवे पर तो अक्सर जंगली जानवर सड़क पार करते हुए दिख जाते हैं।
रविवार सुबह सात बजे के आसपास टांडा जंगल से पांच-छह हाथियों का झुंड अचानक सड़क पर आ गया। यह देख वहां से गुजर रहे चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। जिससे रुद्रपुर से हल्द्वानी और हल्द्वानी से रुद्रपुर आ रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में जब हाथियों के झुंड ने सड़क क्रास कर जंगल में प्रवेश किया तो यातायात संचालित हुई।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।