Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल के बाद पीलीभीत से टनकपुर के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

    खटीमा में रेलवे विभाग के मंडल रेलवे प्रबंधक आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Jan 2021 12:24 AM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल के बाद पीलीभीत से टनकपुर के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

    संवाद सहयोगी, खटीमा: रेलवे विभाग के मंडल रेलवे प्रबंधक आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे लाइन की विद्युतीकरण की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। साथ ही कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

    डीआरएम पंत शनिवार को टीम के साथ खटीमा स्टेशन पहुंचे। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में पीलीभीत तक विद्युतीकरण की ट्रेन ट्रैक पर दौड़ेगी। अप्रैल के बाद ही पीलीभीत से टनकपुर तक इसका विस्तारीकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण रुटीन है। शनिवार को यहां पहुंचने पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कर्मियों को स्टेशन पर साफ-सफाई रखने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर ईडीआरएम अजय बासडे़, स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी, अवनीश कुमार, एसके सिंह आदि मौजूद थे। इधर व्यापारियों ने मंडल महाप्रबंधक को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि टनकपुर से बरेली, कासगंज होते मथुरा तक नई एक्सप्रेस सेवा का संचालन किया जाए। बरेली से दिल्ली होते हुए भुज तक जाने वाली आला अजरत यात्री गाड़ी का विस्तार टनकपुर तक किया जाए। खटीमा स्टेशन पर जीआरपी चौकी खोली जाए। खटीमा रेलवे स्टेशन पर रैक लोडिंग व अनलोडिंग की व्यवस्था की जाए। खटीमा-मेलाघाट मार्ग की क्रासिंग पर फ्लाई ओवर की व्यवस्था की जाए। टनकपुर से दिल्ली के लिए घोषित जनशताब्दी ट्रेन की समय सारणी घोषित व स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर अनमोल अग्रवाल, सतीश गोयल, विनोद जोशी, अमित कुमार पांडे आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें