Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के किसानों के धान के एक-एक दाने की होगी तौल, नमी की छूट के मानक में भी विचार करेगी सरकार

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 10:40 PM (IST)

    udham singh nagar news सीएम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मापक यंत्र से धान की नमी ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    संवाद सहयोगी, खटीमा (ऊधम सिंह नगर) : udham singh nagar news : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के धान के एक-एक दाने की तौल कराई जाएगी। धान में नमी की मात्रा के मानक में छूट देने पर सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। किसान हमारे अन्नदाता हैं और फसल का उचित मूल्य दिलाकर उनकी हर समस्या का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

    सीएम धामी शुक्रवार शाम राधास्वामी सत्संग भवन परिसर में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। यहां से उनका काफिला नगला तराई स्थित आवास के बजाय कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर पहुंचा। वहां सीएम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मापक यंत्र से धान की नमी भी मापी।

    किसानों से करें सम्मानजनक व्यवहार

    सीएम ने कहा कि जितने भी क्रय केंद्र खोले गए हैं उनमें प्रशासनिक अधिकारी यह सुनश्चित करें कि किसान की उपज के एक-एक दाने की ठीक से तौल हो और खरीद हो। क्रय केंद्र पर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कर्मचारी उनसे सम्मानजनक व्यवहार करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    किसानों के सभी काम समय पर होंगे

    धान की नमी का मानक 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की किसानों की मांग पर उन्होंने कहा कि हम हरसंभव राहत देने का काम करेंगे। किसानों के सभी काम समय पर होंगे। इस दौरान रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत मौजूद रहे।

    स्थानीय लोगों ने किया स्वागत

    इसके बाद सीएम ने प्रयास हास्पिटल पहुंचकर सांप के काटने से घायल चंपावत निवासी बिशन सिंह का हालचाल जाना। स्थानीय व्यापारियों ने ढोल-नगाड़ों, फूलमाला एवं उत्तराखंडी टोपी पहनाकर कैबिनेट बैठक में उनके हित में लिए गए निर्णयों पर सीएम का आभार भी जताया। शनिवार को सीएम टनकपुर में डा. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज पहुंचकर रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे।