नशे में धुत कांस्टेबल पड़ा रहा नाले में, वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने किया निलंबित
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक कांस्टेबल नशे की हालत में नाले में पड़ा मिला। किसी ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए एक वीडियो मिली है। जांच में पता चला कि कांस्टेबल जितेंद्र कुमार झनकइया थाने में तैनात था।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। नशे में धुत कांस्टेबल नाले में पड़ा रहा। इस पर किसी ने वीडियो बना ली और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। करीब तीन-चार दिन बाद मामला चर्चा में आया तो वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। जिसके बाद जांच शुरू की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया।
वायरल हुआ वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।