Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूलरभोज में हादसा, स्वीमिंग पूल बना जानलेवा; 7 वर्षीय बच्ची की मौत

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:56 PM (IST)

    गूलरभोज के एक रिसॉर्ट में स्वीमिंग पूल में डूबने से सात साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद बिना सुरक्षा इंतजामों के चल रहे स्वीमिंग पूलों पर सवाल उठ रहे हैं। बच्ची के परिवार में शोक का माहौल है और उसके अंतिम संस्कार किया गया।

    Hero Image
    गूलरभोज में स्वीमिंग पूल में डूबने से सात वर्षीय बच्ची की मृत्यु। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। गूलरभोज के एक रिसार्ट में स्वीमिंग पूल में डूबने से सात वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई । बच्ची को गंभीर हालत में उपजिला जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक स्वजन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शव घर लाए जाने प मोहल्ले में मातम पसर गया । बुधवार को सात वर्षीय आंक्षी हंसती-खेलती माता-पिता के साथ गर्मी में स्वीमिंग पूल में मस्ती करने गई थी। शाम को उसका शव घर पर पहुंचा, तो कोहराम मच गया। नगर क्षेत्र में भी इस तरह के स्वीमिंग पूल बेरोक-टोक संचालित हो रहे हैं।

    जहां भीषण गर्मी से राहत के लिए माता-पिता अपने बच्चों को ले जाते हैं। बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के संचालित हो रहे इन स्वीमिंग पूल में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। दिनेशपुर नगर पंचायत वार्ड तीन चन्दनगढ़ निवासी संजीव अपनी पत्नी आरती व 7 साल की बेटी आंक्षी को साथ लेकर गूलरभोज गए थे, जहां एक रिसार्ट में बच्ची के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।

    शाम गमगीन माहौल में नगर के शमशान घाट में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। बच्ची की असामयिक मृत्यु से इन वाटर पार्क के प्रति कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। आखिर बिना मानकों के ये वाटर पार्क कब तक संचालित होते रहेंगे।