Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaspur Rape and Murder: ‘टाइगर’ ने किया हत्याकांड का खुलासा, अब हर ओर हो रही वाहवाही

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:49 PM (IST)

    जसपुर के ग्राम अमियावाला में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के डॉग स्क्वॉड ‘टाइगर’ ने अहम भूमिका निभाई। घटनास्थल से मृतका के घर और फिर आरोपी राजीव के घर तक पहुंचकर टाइगर ने पुलिस को निर्णायक सबूत दिए। आरोपी राजीव जो खुद गांववालों को गुमराह कर रहा था डॉग स्क्वॉड की जांच के बाद टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

    Hero Image
    गुत्थी सुलझाने में पुलिस के डॉग स्क्वॉड का ‘टाइगर’ अहम कड़ी. Concept

    जागरण संवाददाता,काशीपुर। जसपुर के ग्राम अमियावाला में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के डॉग स्क्वॉड का ‘टाइगर’ अहम कड़ी साबित हुआ। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षित डॉग टाइगर ने घटनास्थल से सूंघना शुरू किया और सीधे मृतका के घर पहुंचा। इसके बाद वह आरोपी राजीव के घर तक गया और वहां पड़े कपड़ों को सूंघकर इशारा किया। टाइगर की यह निशानदेही पुलिस के लिए निर्णायक सबूत बनी।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजीव खुद गांववालों को गुमराह कर रहा था और कह रहा था कि खेत से बच्चे के रोने की आवाज आई थी। लेकिन डॉग स्क्वॉड की जांच से उसके ऊपर संदेह गहरा गया। बाद में जब सघन पूछताछ हुई तो राजीव टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

    एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने कहा कि फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस को त्वरित सफलता मिली। टाइगर की सूंघ शक्ति ने ही पुलिस को सही दिशा दिखाई और वारदात के 12 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार हो गया। गांव में लोग ‘टाइगर’ की भूमिका की खूब सराहना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इसने किशोरी को न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।