Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. राधा को डा. आंबेडकर समाज सेवा रत्न सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 06:26 PM (IST)

    पंतनगर में डाक्टर राधा वाल्मीकि को मिला डॉ. अंबेडकर समाज सेवा सम्मान।

    Hero Image
    डॉ. राधा को डा. आंबेडकर समाज सेवा रत्न सम्मान

    जागरण संवाददाता, पंतनगर: प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपति मेमोरियल ट्रस्ट और डॉ. अंबेडकर वेलफेयर एसोसिएशन(दावा) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित हिदुस्तानी एकेडमी में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न राज्यों की महिला सोशल एक्टिविस्टों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 'वर्तमान सामाजिक राजनीतिक परिदृश्य और बहुजन बेटियों की अस्मिता' पर सभी ने अपने विचार रखे। पंतनगर इंटर कालेज की प्रवक्ता डॉ. राधा वाल्मीकि व अन्य महिला सोशल एक्टिविस्टों को डॉ. आंबेडकर समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में डॉ. राधा वाल्मीकि ने कहा कि नारी के प्रति भारतीय समाज का दृष्टिकोण आरंभ से ही उपेक्षित रहा है। परंपराओं व संस्कारों में हमेशा बेटियों को पराया धन कहा गया है। ऑनरकीलिग, दहेज हत्या, अपहरण, शराब, नशीली दवाओं का सेवन, बेरोजगारी, घरेलू हिसा, दुष्कर्म, बलात्कार, एसिड अटैक, पेट्रोल, केरोसीन डालकर जला दिया जाना, देह व्यापार में धकेला जाना, नारी निकेतनों में संवासिनियों के साथ अत्याचार दुष्कर्म किया जाना आदि नारी के प्रति होने वाली अमानुशिक घटनाएं हैं। जिनसे बचने के लिए नारी को शक्ति और संरक्षण की आवश्यकता है। भारतीय संविधान की मूल भावना स्वतंत्रता समानता और मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है। संविधान नारी अधिकारों की पूर्ण गारंटी देता है और उनका रक्षा कवच है। परंतु आज इसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है जो नारी की अस्मिता के लिए ठीक नहीं है।

    इस आयोजन में हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड आदि राज्यों की महिला एक्टिविस्टों ने भाग लिया। सभी ने बहुजन समाज के उत्थान के लिए आगे भी कार्य करते रहने का संकल्प लिया।