दिल्ली, देहरादून के लिए शुरू हो सीधी रेल सेवा
संवाद सहयोगी, खटीमा : विधायक पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से म
संवाद सहयोगी, खटीमा : विधायक पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात कर सीमांत से दिल्ली, देहरादून समेत विभिन्न महानगरों के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की है। कई स्थानों पर ओवरब्रिज बनाने व रैकहैड की सुविधा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया।
विधायक ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि सीमांत खटीमा विधानसभा क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा होने के साथ ही जनजाति, किसान व पूर्व सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में क्षेत्र के सामरिक महत्व को देखते हुए यहां से दिल्ली, देहरादून, वाराणसी, इलाहबाद, लखनऊ, जम्मू, पंजाब आदि महानगरों के लिए सीधी रेल सेवा संचालित होनी जरूरी है। उन्होंने व्यावसायिक व सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे रैकहैड की व्यवस्था कराए जाने का भी अनुरोध भी किया। ताकि उद्योगपतियों व व्यापारियों को सेवा का पूरा लाभ मिल सके। विधायक ने मेलाघाट रोड पर राजीवनगर एवं लोहियाहेड रोड पर स्वास्तिक अस्पताल के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने, सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम सभा हल्दी व बरी अंजनिया में भूमिगत मार्ग के स्थान पर मानव चलित फाटक की सुविधा बहाल करने की भी मांग की। इस पर सिन्हा ने उन्हें मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।