दूसरे पक्ष के हमले से ग्रामीण भड़के, प्रदर्शन
...और पढ़ें

सितारगंज : नानकमत्ता के ऐचताबिही समेत आधा दर्जन गांवों में कहर बरपाने वाली निहाई नदी के खुदाई के मामले में सिंचाई विभाग की टीम को एक पक्ष के ग्रामीणों व महिलाओं ने खदेड़ दिया था। इस मामले में दूसरे पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए थे। गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर हमलावरों की गिरफ्तारी व खुदाई करने की मांग उठाई। एसडीएम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया।
बुधवार सायं सिंचाई विभाग के ईई संजय राज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच ज्ञानपुर गौड़ी व ऐंचताविही, देवीपुर, गिधौर के ग्रामीणों के बीच आम सहमति का प्रयास किया गया। आरोप है कि ज्ञानपुर गौड़ी के दो दर्जन से अधिक महिलाओं व ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग टीम को दौड़ा दिया। साथ ही दूसरे पक्ष के कुछ ग्रामीणों को घायल कर दिया। इस बीच सिंचाई विभाग ने खुदाई कार्य रोक दिया।
इधर, गुरुवार को एक पक्ष के ऐचताबिही, गिधौर, देवीपुर आदि के दर्जनों ग्रामीण एसडीएम कार्यालय आ धमके। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि ज्ञानपुर गौड़ी के कुछ लोग अधिकारियों को भ्रमित कर खुदाई कार्य रोक रहे हैं। इससे पांच हजार की आबादी बाढ़ प्रभावित है। उन्होंने कहा कि बुधवार सायं जब अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो ज्ञानपुर गौड़ी के दर्जनों महिलाओं व लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। एसडीएम ऋचा सिंह ने नानकमत्ता थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिपं सदस्य जगदीश जोशी, ग्राम प्रधान बांधू सिंह, रमेश जोशी, दीप आर्य, हरवंश सिंह, मलकीत सिंह, कुलवंत सिंह, प्रताप सिंह, अजय सिहं, गंगा सिंह, करन सिंह, राजू जोशी, जगीर सिंह, अजय सिंह, बलकार सिंह, बलविंदर सिंह, संजीत सिंह, जीत सिंह, राकेश सिंह आदि थे।
============
छह नामजद समेत दर्जनों ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- सरकारी कार्य में बाधा व जानमाल की धमकी का लगाया आरोप
- सिंचाई विभाग के जेई ने पुलिस को सौंपी तहरीर
नानकमत्ता : निहाई नदी की खुदाई के मामले में ग्रामीणों में तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की सायं सिंचाई विभाग की टीम पर हमले के आरोप के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सरकारी कार्य में बाधा व जानमाल की धमकी, मारपीट का आरोप लगाया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार ने कहा है कि 20 जुलाई को देवीपुर, गिधौर, ऐचताविही के दर्जनों लोग सिंचाई विभाग में ईई संजय राज से मिल थे। इस बीच ईई व विभागीय टीम सायं मौके पर पहुंची। टीम ने आम सहमति से खुदाई का कार्य आरंभ कराया। आरोप लगाया कि ज्ञानपुर गौड़ी निवासी हृदय नारायण, राकेश, अरविंद, सुरेश, नीलू, राज व कुछ अन्य व्यक्ति व महिलाएं लाठी डंडे व दरांती लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जबरन कार्य को रोक दिया। मारपीट पर उतारु हो गए। जान से मारने की धमकी देने लगे। किसी तरह से वह जान बचाकर वहां से भागे। इधर, पुलिस ने छह नामजद समेत दर्जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।