Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिओम हत्याकांड की सीबीआइ जांच की उठने लगी मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 12:50 AM (IST)

    नानकमत्ता थानाक्षेत्र के बहुचर्चित हरिओम राणा हत्याकांड को लेकर थारु परिषद ने उठाई सीबीआइ जांच की मांग।

    Hero Image
    हरिओम हत्याकांड की सीबीआइ जांच की उठने लगी मांग

    संवाद सहयोगी, खटीमा: नानकमत्ता थानाक्षेत्र के बहुचर्चित हरिओम राणा हत्याकांड को लेकर राणा थारु परिषद मुखर हो गई है। परिषद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है।

    बता दें कि नानकमत्ता खैरना गांव के 22 वर्षीय हरिओम राणा का शव किशनपुर घाट के पास नानकसागर डैम के जलाशय में हाथ बंधी अवस्था में मिला था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। हत्या के 24 दिन बीत जाने के बाद भी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। एसटीएफ टीम जांच कर रही है। इधर, परिषद ने मंगलवार को सीएम रावत को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निर्मला बिष्ट को सौंपा। कहा कि घटना का पर्दाफाश न होने से समाज के लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन मे परिषद अध्यक्ष रमेश राणा, महामंत्री दिनेश सिंह, ओमप्रकाश, लीलावती राणा, मिथलेश राणा, अनूप राणा, प्रमोद सिंह, रोहित राणा आदि के हस्ताक्षर हैं। किशोरी से छेड़छाड़ में गिरफ्तार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खटीमा: पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    इस्लामनगर वार्ड पांच के एक व्यक्ति ने 24 दिसंबर को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि मोहल्ले का ही एक व्यक्ति ने उनकी गैरमौजूदगी में दस वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर हत्या की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने वार्ड पांच निवासी रियाजुद्दीन के खिलाफ धारा 354, 452, 504, 506 एवं पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि किशोरी के बयान दर्ज कर आरोपित रियाजुद्दीन को मंगलवार को नूरी मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।