सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सामान राख
ठाकुर नगर में बच्ची के लिए दूध गर्म कर रही महिला ने जैसे ही गैस चूल्हा जलाया तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। घर से बाहर भागकर परिवार के सदस्यों ने जान बचाई।
रुद्रपर, [जेएनएन]: ट्रांजिट कैंप स्थित ठाकुर नगर में एक घर में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक ठाकुर नगर निवासी राम किशोर की पत्नी आशा बच्ची के लिए दूध गर्म कर रही थी। इसी बीच सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर के आग पकड़ते ही घर के सारे सदस्य बाहर की ओर भाग निकले।
पढ़ें-साहिया के बिजली घर में लगी आग, 80 गांवों की बत्ती गुल
इस बीच सिलेंडर से जोर का धमाका हुई और घर से आग की लपटें उठने लगी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
पढ़ें:-हाईवे पर दौड़ रही कार बनी आग का गोला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।