Cyber Fraud: रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया इनामी साइबर ठग, तीन अन्य राज्यों में भी दिया अपराध को अंजाम
रूद्रपुर पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल 25 हजार के इनामी रोहित सोनी को गिरफ्तार किया। सोनी और उसके साथियों पर फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सोनी मध्य प्रदेश हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी साइबर अपराधों में शामिल है जहाँ उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस दो साथियों की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। फर्जी बैंक खातों का प्रयोग कर साइबर ठगी की धनराशि ठिकाने लगाने वाले फरार 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही प्रकाश में आए उसके दो अन्य साथियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
मामले में पुलिस सात साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 29 मई को शांति कालोनी निवासी हरबंस लाल ने शिकायत की थी कि 19 मई को भारतीय स्टेट बैंक रूद्रपुर शाखा से 13 मई को पांच हजार रुपये, 19 मई को 49999 रुपये समेत 54999 निकाल लिए है। इस पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने सर्विलांस, बैंक खातों की जांच और संदिग्ध मोबाइल नंबर के आधार पर अजय सैनी, मनोज सैनी, पुष्पेंद्र, सत्यपाल, विशुराज, रितिक, शेरु चौहान को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उनसे छह मोबाइल, 12 एटीएम, 13 चैक बुक, 21 भरे हुए चैक, चार पासबुक, दो क्यूआर स्कैनर, एक डोंगल आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया था। पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथी रोहित सोनी समेत अन्य के साथ संगठित होकर साइबर ठगी करते थे।
तब से पुलिस रोहित सोनी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी न होने पुलिस ने इंदिरा नगर कुबेर आश्रम के सामने थाटीपुर ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी रोहित सोनी पुत्र सुनील सोनी के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट लिया था। साथ ही उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। साथ ही उस तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम सर्विलांस की मदद ले रही थी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को उसकी लोकेशन पुलिस को रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर मिली। जिस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआइ नवीन बुधानी, रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली पुलिस कर्मियाें के साथ मौके पर पहुंचे और रोहित सोनी पुत्र सुनील सोनी को कोर्ट के पास रुद्रपुर नैनीताल रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कई साइबर ठगी कर चुका है, जहां उस पर प्राथमिकी पंजीकृत है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि प्रकाश में आए उसके दो अन्य साथी बसंत, रोहित कुमार की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।