Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच ने खाली कर दिया, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर से 1.16 करोड़ की धोखाधड़ी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    हल्द्वानी के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को शेयर मार्केटिंग में मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने 1.16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगों ने अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे पैसे ट्रांसफर करवाए। साइबर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    साइबर थाना पुलिस ने पंजीकृत की प्राथमिकी, जांच शुरू. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। हल्द्वानी तीनपानी निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को शेयर मार्केटिंग ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने 1.16 करोड़ की धोखाधड़ी कर दी। इसका पता चलते ही उसने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। मामले में साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम गौजाजली दक्षिण बाइपास रोड तीनपानी हल्द्वानी निवासी विपिन चंद्र चंदोला पुत्र देवी दत्त चंदोला ने बताया कि वह सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर है। 20 सितंबर 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर 7698314026 से काल आई। कालर ने अपना नाम नीलेश बताया। कहा कि वह अहमदाबाद में रहकर लोगों को शेयर मार्केटिंग का सलाह देता है। जिन शेयर पर अच्छा मुनाफा होता है उसके बारे में वह लोगों को सलाह देता है।

    बदले में मुनाफे की धनराशि प्राप्त होने पर उसका 20 प्रतिशत कमीशन के रूप में लेता है। उस पर विश्वास कर उसने शेयर ट्रेडिंग की स्वीकृति दी तो उसने समीर नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया। जिसमें उसे व्हाटसएप काल करने को कहा गया। जब उसने समीर से संपर्क किया तो उससे आधार कार्ड व पैन कार्ड मांगा गया। समीर ने बताया कि उसके मालिक विकास भाई है, जिनका मोबाइल नंबर 7359398801 है ।

    कुछ समय बाद समीर ने अपने दो अन्य नंबर 7433943095 और 8156053495 भी दिए। समीर के साथ साथ विकास ने उसे पेमेंट के लिए कई बार व्हाटसएप पर कॉल किया। समीर ने बताया कि विकास हार्ट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती है। जिस कारण अब इनका सारा काम उनके बेटे अभिषेक देखेंगे। बाद में पेमेंट के लिए अभिषेक ने उससे कई बार व्हाट्सएप पर कॉल किया।

    20 सितंबर 2024 से दिनांक आठ मई 2025 तक 21 ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसने एक करोड़ 16 लाख तीन हजार रूपये की धनराशि आनलाइन माध्यम से अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की। बाद में पता चला कि फर्जी तरीके से व्हाट्सएप पर शेयर मार्केटिग ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच देकर उससे एक करोड सोलह लाख तीन हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।

    उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। साइबर थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।