Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमसिंह नगर में साइबर ठगी गिरोह का सरगना गिरफ्तार, जांच में सामने आया ग्वालियर कनेक्शन

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:28 PM (IST)

    रुद्रपुर पुलिस ने साइबर ठगी के एक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जो शांति कॉलोनी के एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये की ठगी में शामिल था। आरोपी के ...और पढ़ें

    Hero Image
    साइबर ठगी का फरार मास्टर माइंड गिरफ्तार, तीन की तलाश में पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। शांति कालोनी निवासी व्यक्ति के खाते से करीब 50 हजार की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे साइबर ठगी एक मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके तीन साथी की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस कर ली है। ऐसे में पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बाद में गिरफ्तार साइबर अपराधी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस छह साइबर ठगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शांति कालोनी निवासी हरबंस लाल के भारतीय स्टेट बैंक रूद्रपुर शाखा से 19 मई को 49 हजार 999 रुपये निकल गए थे। मामले में पुलिस ने काशीपुर निवासी मनोज सैनी और अजय सैनी को गिरफ्तार कर लिया था।

    पूछताछ में मनोज सैनी और अजय सैनी ने बताया कि वह गेमिंग के नाम पर अपने साथी मुरादाबाद निवासी पुष्पेंद्र व सतपाल के साथ करोड़ों रुपये उड़ा चुके है। तब पुलिस सत्यपाल सिंह और पोरस कुमार उर्फ पुष्पेंद्र के साथ ही उनके दो अन्य साथी विशुराज मोर्या उर्फ व्योम मोर्या और रितिक को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उन्होंने अपने चार अन्य साथियों रोहित कुमार, बसंत, रोहित सोनी और शेरु चौहान का नाम बताया था।

    बताया कि उनके कहने पर ही वह लोगों के बैंक खाते 70 से 90 हजार रुपये में लेकर उन तक पहुंचाते है। तब से पुलिस चारों फरार आरोपित की तलाश में लगी हुई थी। इस दौरान सूचना मिली कि फरार चल रहा एक साइबर अपराधी ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी शेरू चौहान ग्वालियर में है। जिस पर पुलिस की एक टीम आठ जून को ग्वालियर पहुंची, लेकिन वह वहां से फरार हो गया था।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि शैलेंद्र उर्फ शेरू चौहान की लोकेशन रामपुर रोड स्थित आर्क होटल के पास है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इधर, पुलिस अब उसके फरार साथी रोहित कुमार, बसंत, रोहित सोनी की तलाश में लगी हुई है।

    मिला ग्वालियर कनेक्शन

    रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार शेरू चौहान तक पहुंचने में पुलिस को इंटरनेट मीडिया और तकनीकी जांच से अहम सुराग मिले। शैलेंद्र उर्फ शेरू चौहान की तलाश में जुटी कोतवाली रुद्रपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने अत्याधुनिक तकनीकी सहायता का सहारा लिया। उसके अलग अलग इंटरनेट मीडिया खातों की पड़ताल की। इंस्टा ग्राम पर उसकी प्रोफाइल मिलने के बाद, टीम ने पिछले सात वर्षों की सभी पोस्ट की जांच की। जिसमें पता चला कि उसे ग्वालियर, मध्य प्रदेश से गहराह जुड़ाव है।

    इंस्टा ग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों से उसकी जीवनशैली और आवाजाही के महत्वपूर्ण जानकारी मिली। वह अक्सर ग्वालियर या उसके आसपास के शोरूम्स, माल्स, होटलों से तस्वीर साझा करता था। महंगी कार फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, बलेनो, क्रेटा, रेंज रोवर और हुंडई जैसी गाड़ियाें के भी पोस्ट की थी।

    इन सभी वाहनों के पुलिस ने नंबर, माडल प्राप्त कर जांच शुरू की तो वह अलग-अलग लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर पर पंजीकृत थीं। लेकिन इन सभी का लिंक ग्वालियर से जुड़ा था। एक कार शैलेन्द्र के नाम पर भी पाई गई, जो थाटीपुर क्षेत्र से पंजीकृत थी। जिस पर पुलिस टीम आठ जून को ग्वालियर पहुंची लेकिन वह वहां से फरार हो गया था।

    शैलेंद्र उर्फ शेरू का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

    रुद्रपुर। गिरफ्तार शैलेंद्र उर्फ शेरू चौहान के बैंक खातों पर पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश और हैदराबाद, तेलंगाना में साइबर धोखाधड़ी की शिकायत पंजीकृत है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस शैलेंद्र के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इसके लिए यूपी, दिल्ली, और मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया है।