Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुम्हारे नाम की सिम से पोर्न… खाते में आए हैं तीन करोड़ रुपये, इतना सुनते ही दंग रह गया युवक, तुंरत भेज दिए 27 लाख

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:25 AM (IST)

    रुद्रपुर में एक व्यक्ति को साइबर अपराधी ने पोर्न वीडियो और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसाया। मुंबई साइबर क्राइम विभाग का अधिकारी बताकर धोखेबाज ने उससे कहा कि उसके नाम से चल रहे सिम से पोर्न वीडियो भेजे जा रहे हैं और खाते में तीन करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है। सत्यापन के नाम पर उसे डिजिटल अरेस्ट कर 27 लाख रुपये ठग लिए।

    Hero Image
    कालाढूंगी के व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 27 लाख

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। साइबर क्राइम महाराष्ट्र का अधिकारी बनकर पोर्न वीडियो और खाते से मनी लॉन्ड्रिंग के तीन करोड़ भेजने के नाम पर कालाढूंगी के व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट किया गया। 

    साथ ही उससे 27 लाख ले लिए। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को तहरीर दी। मामले में साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

    नैनीताल, कालाढूंगी ​स्थित वार्ड नंबर दो निवासी लोकमणी नोडियाल ने बताया कि 30 अगस्त को अज्ञात नंबर से उनके नंबर पर व्हॉट्सएप कॉल आई थी। कालर ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम विभाग का अ​धिकारी बताते हुए उनके नाम से मुंबई में चल रहे सिम से लोगों को पोर्न विडियो भेजने की बात कही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही उनके नाम से चल रहे केनरा बैंक के खाते में मनी लॉन्ड्रिंग के तीन करोड़ रुपये आने की बात कही गई। साथ ही उन्हें अदालत का अरेस्ट वारंट व केनरा बैंक का एटीएम कार्ड भेजा गया था। 

    इसके बाद सत्यापन के नाम पर उनको डिजिटल अरेस्ट कर पत्नी व अन्य लोगों से बात न करने के साथ ही कॉल पर ही बिजी रहने को कहा गया गया था। इसके बाद तीन नंबरों से उनको वॉट्सएप पर आडियो व वीडियो कॉल आते रहे। 

    एक सितंबर को उनको बैंक में जाकर दिए गए खाता नंबर पर 27 लाख रुपये भेजने के लिए कहा गया था। उन्होंने नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। बाद में वह फिर से रुपये मांगने लगे तो उनको धोखाधड़ी होने का शक हुआ। 

    इस पर उन्होंने तीन सितंबर को साइबर क्राइम हेल्प पोर्टल नम्बर 1930 पर ​शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को मुम्बई पुलिस का फर्जी अधिकारी बताकर आपराधिक षडयंत्र के तहत उनको झांसे में लेकर 27 लाख की ऑनलाईन धोखाधड़ी की है। साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner