हल्द्वानी से फरार शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 12 मुकदमे
uttarakhand News उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से फरार आरोपित को आइटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर पूर्व में 14 मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत है। इस मामले में थाना प्रभारी रौतेला ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना हल्द्वानी कोतवाली को दे दी गई है। वहां से टीम रवाना हो चुकी है।

संवाद सूत्र, काशीपुर। उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से फरार आरोपित को आइटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर पूर्व में 14 मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत है।
टांडा तिराहे के पास से गिरफ्तार
सेवानिवृत एएनएम के घर लूट करने वाले फरार बदमाश समेत दो तीन गिरफ्तार
उधर, नानकमत्ता में पुलिस ने दिनदिहाड़े घर में अकेली सेवानिवृत्त एएनएम को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर जेवरात व नगदी की लूट में फरार मेरठ के एक बदमाश समेत तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटा गया आभूषण बरामद कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।
नौ फरवरी को तीन हथियार बंद बदमाशों ने वार्ड संख्या तीन निवासी शाहिन पत्नी रहीश अहमद को बंधक को बनाकर हथियार से धमकाकर घर की अलमारी से लाखों रुपये की ज्वेलरी व 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। 14 फरवरी को लूट में शामिल दो बदमाश अली जमा पुत्र अहमद निवासी-थाना मिर्जापुर शहजहांपुर, जुबैर ऊर्फ बबलू पुत्र अनीश निवासी फतेहगंज बरेली को ग्राम सिद्धा नवदिया में लूट के माल का बंटवारा करने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में धर दबोचा था। पुलिस लूट में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश में थी।
पुलिस ने गुलजार पुत्र चांदू निवासी जुलेड़ा थाना सरधना जिला मेरठ के बदमाश सहित लूट वाले घर की रेकी में शामिल ग्राम सिद्धा नवदिया निवासी जोगा सिंह पुत्र दीदार सिंह व नरेन्द्र कुमार ऊर्फ पप्पू पुत्र स्व. विजय पाल निवासी वार्ड संख्या मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से लूट की कंगन, झुमके, पाजेब व अंगूठी और 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि बदमाशों से लूटे गए आभूषण में काफी कुछ बरामद हो गया है। रहीस अहमद के परिवार को जानता था जोगा बाजार की लूट में पुलिस की पकड़ में आए जोगा सिंह रहीस अहमद के परिवार को अच्छी तरह जनता था। जोगा को पता था कि शाम को पत्नी घर में अकेली रहती है और पति टहलने चले जाता है। दूध सप्लाई करते समय जोगा ने पूरी रेकी कर बदमाशों से संपर्क कर घटना को अंजाम दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।