Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udham Singh Nagar Crime: खटीमा में शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, सरेआम कर देने की दी धमकी; गिरफ्तार

    By Raju metadiEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 03:38 PM (IST)

    खटीमा। दिव्यांग युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टनकपुर (चंपावत) के गैंडाखाली गांव निवासी एक युवक से परिचय हुआ जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। 12 मार्च 2021 को आरोपित युवक उसके घर आया। जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। इस पर वह चुप रही। फिर...

    Hero Image
    Udham Singh Nagar Crime: खटीमा में शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती से दुष्कर्म

    जागरण संवाददाता, खटीमा। सीमांत के एक गांव में दिव्यांग युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांग युवती से जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध

    दिव्यांग युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टनकपुर (चंपावत) के गैंडाखाली गांव निवासी एक युवक से परिचय हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। 12 मार्च 2021 को आरोपित युवक उसके घर आया। जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। इस पर वह चुप रही। 22 अगस्त 2022 को आरोपित फिर उसके घर आया। जहां उसने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ फिर शारीरिक संबंध बनाए।

    दिव्यांग बताते हुए शादी से मुकरा

    आरोप लगाया कि वह अप्रैल 2023 तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब वह उसे दिव्यांग बताते हुए शादी से मुकर गया। इस पर पुलिस ने आरोपित युवक गैंडाखाली वार्ड नंबर तीन निवासी प्रवीन सकारी के विरुद्ध धारा 376 एवं 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया।

    यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री कार्यालय में होंगे पहाड़ के पारंपरिक ऐपण के दीदार, पिथौरागढ़ में स्टाल निरीक्षण के दौरान हुए थे प्रभावित

    गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

    मामले की विवेचना कर रही उपनिरीक्षक रुबी मौर्या ने बताया कि आरोपित प्रवीन को शनिवार को चकरपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें - Dehradun Accident: राजपुर रोड पर पेड़ से टकराने से बाइक सवार की मौत, हिमाचल में इंजीनियर था मृतक; काम से लौट रहा था घर