गड्ढा खोद रेलवे केबिल काटी, आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : रुद्रपुर और छतरपुर के मध्य रेलवे की सिक्स क्वाइल केबिल गड्ढा ख
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : रुद्रपुर और छतरपुर के मध्य रेलवे की सिक्स क्वाइल केबिल गड्ढा खोदकर काटने के आरोपित को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ के मुताबिक केबिल काटने से रेलवे की सिग्नल प्रणाली फेल हो गई थी। मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर सोमवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को आरपीएफ आरोपित को रेलवे मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के समक्ष पेश करेगी।
19 अगस्त को अचानक रेलवे की सिग्नल प्रणाली खराब हो गई थी। इस पर जांच की गई तो पता चला कि रुद्रपुर और छतरपुर के बीच में किसी ने रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढा खोदकर सिक्स क्वाइल केबिल काट दी है। इसके बाद तत्काल केबिल जोड़कर सिग्नल प्रणाली को दुरुस्त किया गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी आरके भारद्वाज ने बताया कि मामले में आरपीएफ चौकी में अज्ञात के खिलाफ तब धारा 174ग के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि केबिल आदर्श बंगाली इंदिरा कॉलोनी निवासी राजू राय पुत्र गणेश राय ने काटी थी। इसकी सटीक सूचना मिलने पर सोमवार को आरपीएफ ने केबिल काटने के आरोपित राजू राय को गिरफ्तार कर लिया है।