Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Alert: ऊधम सिंह नगर में स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सभी सेंटरों पर आरटीपीसीआर टेस्ट किट बांटे

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:13 PM (IST)

    कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्लू क्लीनिक बनाने के निर्देश दिए हैं जहाँ आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

    Hero Image
    कोविड के मामले फिर से देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। कोविड के मामले फिर से देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी विकास खंडों के चिकित्सा प्रभारियों काे उनके क्षेत्र के स्वास्थ्य उपक्रमों में फ्लू क्लीनिक बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि आवश्यक उपचार की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखे। किसी भी गंभीर लक्षण होने पर आरटीपीसीआर कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधम सिंह नगर में एक जिला अस्पताल, तीन उप जिला चिकित्सालय सहित कुल पीएचसी-सीएचसी 35 हैं। वर्तमान में कुछ स्थानों पर फिर से कोविड के मामले प्रकाश में आए हैं। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के पत्र मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है।

    मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केके अग्रवाल ने बताया कि कोविड के मामले कुछ स्थानों पर सामने आए हैं। जिसके चलते सभी चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्लू वार्ड व फ्लू क्लीनिक बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि पेनिक होने की आवश्यकता नहीं है, बस अपनी सुविधाएं दुरूस्त रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

    आरटीपीसीआर टेस्ट किट सभी केंद्रों पर पर्याप्त उपलब्ध कराए गए हैं। किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर या गंभीर होने पर उनके लिए फ्लू क्लीनिक हैं। जहां आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। बताया कि जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय और जिन प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन की व्यवस्था है, उन्हें सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं।

    सभी चिकित्सा इकाइयों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। फ्लू क्लीनिक -वार्ड, बना दिए गए हैं। आक्सीजन चालू अवस्था में हैं, जहां दिक्कत है उन्हें दुरूस्त रखने के लिए निर्देश दिए हैं। - डा. केके अग्रवाल, सीएमओ, यूएस नगर