उत्तराखंड में कांग्रेस के कार्यक्रम में जूतमपैजार, पुलिस तक पहुंचा सियासी मसला; अब होगी पड़ताल
रुद्रपुर में कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम में दो गुट आपस में भिड़ गए मामला पुलिस तक पहुंचा। एक गुट ने मारपीट और अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया तो दूसरे गुट ने कार्यक्रम में बाधा डालने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी वजह से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम में कांग्रेसियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का मामला कोतवाली तक पहुंच गया है। इस मामले में जहां कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे मोहन खेड़ा ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ लोगों पर कांग्रेस नेता से चुनावी रंजिश रखने तथा मारपीट कर अगवा करने के प्रयास का आरोप लगाया है।
वहीं कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के वार्ड 39 से पार्षद पुत्र सौरभ बेहड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी समेत अन्य पर कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी के अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और उससे मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दो गुटों में वाकयुद्ध शुरू हो गया
गुरुवार को सिटी क्लब में कांग्रेस का सृजन कार्यक्रम था, जिसमें जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष चयन को लेकर राय सुमारी होनी थी। एआइसीसी दिल्ली से मुख्य पर्यवेक्षक नरेश कुमार पहुंचे थे। उन्हीं की मौजूदगी में कुछ देर तक तो सबकुछ शांति से चलता रहा, लेकिन एकाएक मंच संचालन के साथ ही अन्य कई छोटी बातों को लेकर कांग्रेस के दो गुटों में वाकयुद्ध शुरू हो गया। धक्का मुक्की के साथ मारपीट शुरू होने लगी।
इससे कांग्रेस नेता राजेंद्र मिश्रा घायल हो गए थे। इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की ओर से सौंपी गई तहरीर में कहा है कि सृजन कार्यक्रम के दौरान प्रभारी व अन्य लोग मंच पर संबोधन कर रहे थे तो माहौल खराब करने के मकसद से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदार संजय जुनेजा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं से गालीगलौज करनी शुरू कर दी।
इस पर पर्यवेक्षक ने खुद मामला शांत कराने का प्रयास किया। माहौल शांत होता देख संजय जुनेजा और उनके साथी मोहन खेड़ा, राजेंद्र मिश्रा, पवन वर्मा ने गालीगलौज की। यही नहीं वार्ड 39 के पार्षद सौरभ बेहड़ ने महानगर कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नंद किशोर गंगवार थप्पड़ मार दिया। बीच बचाव करने पर पार्टी कार्यकर्ता अर्नव के साथ हाथापाई की।
आरोप लगाया कि सौरभ बेहड़, संजय जुनेजा, मोहन खेड़ा, पवन वर्मा और राजेंद्र मिश्रा ने मिलकर नंद किशोर गंगवार और अर्वण को बुरी तरह से पीटा। जब पार्टी कार्यकर्ता संदीप कुमार बीच बचाव को आए तो उसे भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालीगलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोप लगाया कि महानगर कांग्रेस के कार्यक्रम में असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे मोहन खेड़ा ने सौंपी तहरीर में कहा है कि संदीप चीमा कुरैया जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य पद के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी ने संदीप चीमा को टिकट न देकर सुनीता सिंह को टिकट दिया था। जिसमें कांग्रेस नेता राजेंद्र मिश्रा ने सुनीता सिंह का प्रचार किया था।
इसे लेकर संदीप चीमा राजेंद्र मिश्रा से रंजिश रखने लगे। तीन सिंतबर को संदीप चीमा ने राजेंद्र मिश्रा को काल कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस योजना के तहत संदीप चीमा, योगेश चौहान, सीपी शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष यादव, सतीश, नंद किशोर गंगवार, राजू गंगवार, समेत अन्य ने मिलकर गुरुवार दोपहर एक बजे सिटी क्लब में कांग्रेस पार्टी की बैठक समाप्त होने के बाद राजेंद्र मिश्रा को जान से मारने की कोशिश की।
साथ ही उसे जबरन कार से ले जाने का प्रयास करने लगे। जिसे सोनू चौहान और शिशुपाल ने बचाया। शोर होने पर लोग एकत्र हुए तो वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है, इसके बाद प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।