CM धामी ने किया निर्माणाधीन पूर्णागिरि मंदिर का निरीक्षण, अच्छा काम नहीं करने वाली संस्थाओं-ठेकेदार पर कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरा तराई में निर्माणाधीन मां पूर्णागिरि मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने खराब प्रदर्शन करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी और जनता की समस्याओं को भी सुना जिसके निवारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरा तराई में 254 लाख की राशि से निर्माणाधीन मां पूर्णागिरि मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। अच्छा कार्य नहीं करने वाली कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा। इस दौरान सीएम ने जनता की समस्याएं भी सुनीं।
सीएम धामी सोमवार को मां पूर्णागिरि मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को मंदिर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, मंदिर में पानी व शौचालय की व्यवस्था करने, कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी को अच्छा कार्य नहीं करने वाली कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएम ने लोहियाहेड कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राणा, नवीन बोरा, भुवन भट्ट, किशन सिंह किन्ना, रंदीप पोखरिया, सतीश भट्ट, प्रकाश तिवारी, गुंजन सुखीजा, भवानी भंडारी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, अशोक जोशी, एसपी सिटी डा. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रवींद्र बिष्ट, सीओ आरडी मठपाल, भूपेंद्र सिंह धौनी, आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमित भारती आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।