उत्तराखंड में खेत में पानी जाने पर हिंसक झड़प, युवक गंभीर रूप से घायल; हालत काफी नाजुक
ऊधमसिंह नगर के गुमसानी सीमा कॉलोनी में धान की रोपाई के दौरान खेत में पानी जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस झगड़े में सूरज नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस को अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। धान रोपाई के दौरान पड़ोसी किसान के खेत में पानी चले जाने को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो उनमें कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। घटना में एक युवक के चोटें आई हैं, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे गंभीरावस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
ग्राम गुमसानी सीमा कालोनी निवासी 26 वर्षीय सूरज पुत्र शिवमूरत मंडी समिति कोटाबाग में संविदा कर्मी है और इन दिनों घर आया हुआ है। शनिवार को वह ग्राम विचपुरी स्थित अपने खेत में श्रमिकों से धान रोपाई करवा रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच सुबह करीब 11 बजे पड़ोसी किसान के खेत में पानी चला गया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इस पर आराेपित व्यक्ति ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इन लोगों ने आते ही गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से सूरज पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकन जमीन पर गिर पड़ा। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने पर सूरज के भाई लाखन के साथ भी मारपीट की गई है। वहीं श्रमिकों ने किसी तरह दोनों भाइयों को हमलावरों से बचाया।
हादसे के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। स्वजन उसे हल्द्वानी उपचार के लिए ले गए हैं और उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। वहीं खबर लिखे जाने तक मामले की लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। स्वजन घायल का उपचार करवाने में व्यस्त थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।