CID अफसर बन होम्योपैथी डॉक्टर को ठग ने किया हाउस अरेस्ट, फिर की ऐसी डिमांड सन्न रहे गए दोनों पति-पत्नी
किच्छा में एक जालसाज ने CID अधिकारी बनकर होम्योपैथी चिकित्सक से 10 लाख रुपये की मांग की। चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचकर उसने डॉक्टर और उनकी पत्नी को हाउस अरेस्ट कर लिया घर की तलाशी ली और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे चिकित्सक ने देर शाम पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, किच्छा । सीआईडी अधिकारी बन जालसाज ने नगर के प्रतिष्ठित होम्योपैथी चिकित्सक को उसने हाउस अरेस्ट कर उससे दस लाख रुपये की मांग कर दी। सीआईडी अधिकारी बने जालसाज ने स्वयं ही पूरा घर भी खंगाल दिया।
पैसा न मिलने पर दस लाख की व्यवस्था ने करने पर जान से मारने की धमकी दे वह चला गया। देर शाम हिम्मत करने के बाद चिकित्सक ने कोतवाली पहुंच पुलिस से शिकायत की तो हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
पटेक पार्क आवास विकास निवासी डा. गोरांग मोहपात्रा पुत्र बृज बंधू गोरांग ने पुलिस से की शिकायत में कहा दोपहर दो बजे के करीब वह अपने क्लीनिक में ही था। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने अपने आपको सीआईडी अधिकारी बता कर उसके साथ ही उसकी पत्नी का भी मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया।
उनको प्रभाव में लेने के बाद वह उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच करने लगा। इसी दौरान उसने उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र फेंक दिए और उनसे घर व बैंक में कैश के बारे में जानकारी लेने लगा। जब उन्होंने उस अधिकारी से इसका आशय पूछा तो उसने अपनी पेंट की जेब में हाथ मार कर धमकी दी
कि उसकी जेब में पिस्टल है अगर उसकी बात नहीं मानी तो पिस्टल से उनकी जान ले लेगा।
जब उसको घर पर कैश न होने की बात कहीं तो उसने उनकी बातों पर विश्वास न करते हुए गुस्से में आकर उसके साथ ही उसकी पत्नी को जमीन पर बैठाने के बाद धमकी देकर क्लीनिक के साथ ही बना उसका पूरा घर स्वयं ही खंगाल दिया।
घर पर कैश न मिलने उसने कैश के बारे में जानकारी लेने के लिए उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद वह उनको दस लाख रुपये की व्यवस्था कर रखने की धमकी दे कर जाते समय उनसे संपर्क कर पैसा कहा देना है इसके बारे में बोल गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले ली। पुलिस वहां से उसके आने व जाने के मार्ग की जानकारी के लिए आवास विकास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
घंटों दहशत में रहे
किच्छा : फर्जी सीआईडी अधिकारी बन पहुंचे व्यक्ति ने डा. मोहपात्रा व उनकी पत्नी को दो घंटे तक मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित कर दिया कि वह उसके चार बजे के करीब जाने के बाद भी पुलिस से शिकायत करने की साहस नहीं कर पाए।
मामले की जानकारी जब आस पड़ोस के लोगों के साथ ही डा. मोहपात्रा के परिचितों को लगी तो वह उनके घर पहुंच गए। देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा, महामंत्री नितिन फुटेला, निवर्तमान सभासद संदीप अरोरा के साथ डा. मोहपात्रा कोतवाली जाने का साहस कर पाए। देर शाम उन्होंने कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपित को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। - भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ किच्छा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।