Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग ठीक नहीं करवा रहा लीकेज, बर्बाद हो रहा पेयजल; आंदोलन की तैयारी कर रहे ग्रामीण

    चकरपुर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना दो साल से चल रही है लेकिन कई घरों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। पाइपलाइन में लीकेज के कारण पेयजल नालियों में बह रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश ने विभाग से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करेंगे। चकरपुर के नल सूखे लेकिन पानी बर्बाद हो रहा है।

    By jeevan saini Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 05 May 2025 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    ग्राम चकरपुर में पाइप लाइन में लीकेज की वजह से इस तरह बहकर बर्बाद हो रहा है पेयजल। जागरण

    जागरण संवाद सहयोगी, बाजपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित हर घर नल- हर घर जल योजना के तहत वर्ष, 2023 से ग्राम चकरपुर में पेयजल योजना का कार्य संचालित है, लेकिन दो वर्ष से भी अधिक का समय हो जाने के बावजूद ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। आज भी अनेक घरों को नलों से पेयजल आने का इंतजार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, लीकेज की वजह से पेयजल नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि आलापुर-चकरपुर मुख्यमार्ग पर अनेक जगह पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क में पाइप लाइन लीकेज है, जिसमें लगभग एक माह से लगातार पानी रिसकर सड़क और नालियों में बह रहा है, जबकि चकरपुर नई बस्ती व दुर्गा कालोनी आदि में भी नलों से पानी आने का इंतजार है। 

    संबंधित विभाग के ठेकेदार को बार-बार फोन किया जा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने लाइनें जल्द सही करवाकर पूरे क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। कहा कि चकरपुर के ग्रामीण पाइप लाइन लीकेज की समस्या से बहुत परेशान हैं और आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।