Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    15 साल पहले जेल में महिला से हुआ था दुष्कर्म, जेल अधीक्षक पर मुकदमा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2018 11:38 AM (IST)

    केंद्रीय कारागार एवं संपूर्णानंद शिविर खुली जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक व कृषि मेट के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। न्यायालय के आदेश पर यह मामला दर्ज हुआ।

    15 साल पहले जेल में महिला से हुआ था दुष्कर्म, जेल अधीक्षक पर मुकदमा

    सितारगंज, उधमसिंहनगर [जेएनएन]: केंद्रीय कारागार एवं संपूर्णानंद शिविर खुली जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक व कृषि मेट के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कथित घटना के 15 साल बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निवासी महिला ने न्यायालय में शिकायत दी थी। उसके मुताबिक 2003 में दहेज हत्या में नामजद होने के कारण उसे हल्द्वानी कारागार जाना पड़ा था। इस दौरान नामजद वरिष्ठ जेल अधीक्षक टीडी जोशी हल्द्वानी उप कारागार में डिप्टी जेलर के पद पर कार्यरत थे। 

    आरोप है कि उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसे वह बर्दाश्त करती रही। एक दिन आरोपित ने कार्यालय में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर कुख्यात कैदियों के साथ रखने की धमकी दी गई। 

    जेल से रिहा होने के बाद वह अपने पति के साथ सितारगंज रहने लगी। इसी दौरान टीडी जोशी का भी वरिष्ठ जेल अधीक्षक पद पर केंद्रीय कारागार में तबादला हो गया। इसके बाद उनकी आरोपित से मुलाकात जेल में एनजीओ के माध्यम से हुई। आरोप है कि अक्टूबर 2016 में आरोपित ने उसे कार्यालय बुलाया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। एक सप्ताह बाद फिर आरोपित ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया। वहां पर जेलर जयंत पांगती व कृषि मेट राकेश कुमार की मौजूदगी में आरोपित ने उसे धमकी दी। 

    नवंबर में आरोपित जेल अधीक्षक ने उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। 26 जनवरी 2017 को तीनों आरोपित ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही मोबाइल से वीडियो भी बनाई। जिसके बाद उसे बदनाम करने की धमकी देते रहे। आरोपितों ने पांच मई 2018 को उसके बच्चों की मौजूदगी में दुष्कर्म किया। 

    इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मदनमोहन जोशी ने बताया कि जेल अधीक्षक टीडी जोशी, जेलर जयंत पांगती व कृषि मेट राकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    आरोप निराधार, जांच में सामने आ जाएगी सत्यता 

    आरोपित वरिष्ठ जेल अधीक्षक टीडी जोशी ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा महिला ने जेल की भूमि पर अतिक्रमण किया था। उन्होंने इस अतिक्रमण को हटवा दिया। इसके विरोध में युवती दबाव बनाने के लिए उन पर आरोप मढ़ रही है। जांच के बाद आरोपों की सत्यता सामने आ जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: तीन साल की मासूम से दुष्कर्म, रिश्ते के भाई को 14 साल की कैद

    यह भी पढ़ें: झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शादी की बात पर मुकरा; आरोपी गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: नाबालिग को कार में बिठाकर छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा