Udham Singh Nagar Road Accident: हाईवे पर कैंटर ने बाइक को रौंदा, दर्दनाक हादसे में पिता- पुत्र की मौत
Udham Singh Nagar Road Accident शनिवार सुबह सितारगंज की ओर से नानकमत्ता आ रहे तेल से लोडेड कैंटर देवहा नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकरा गया। रेलिंग से ...और पढ़ें

जागरण टीम, खटीमा। नेशनल हाईवे नानकसागर देवहा नदी पर बने पुल पर टायर फटने के कारण तेल से भरे छह टायरा कैंटर ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। पिता-पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
शनिवार सुबह सितारगंज की ओर से नानकमत्ता आ रहे तेल से लोडेड कैंटर यूके 18सीए 71328 ने नानकसागर डाम की देवहा नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकरा गया। रेलिंग से टकराने के बाद कैंटर का टायर फटने से चालक नियंत्रण खो बैठा और 100 मीटर तक घसीटते हुए सामने से आ रही बाइक यूके 06-5439 से जा टकराया।
हादसे में गई दो की जान
कैंटर की टक्कर से बाइक पर सवार उमरूखुर्द खटीमा निवासी 45 वर्षीय राजमिस्त्री जहीर अहमद, 17 वर्षीय अमन की मृत्यु हो गई। हादसे में हुई दर्दनाक मौत से दोनों के ही परिवार वाले सदमे में हैं।
टैंकर चालक हुआ मौके से फरार
घटना के बाद टैंकर चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद सूचना पर पहुंची नानकमत्ता पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम भिजवाया। वहीं क्रेन की मदद से कैंटर को साइड में कराकर हाईवे से आवागमन शुरू कराया।
पिता के साथ निकला था पुत्र
जहीर किसी काम से अमन संग नानकमत्ता आ रहे थे। अमन बाइक के पीछे बैठा था। कैंटर की टक्कर के बाद छिटककर देवहा नदी में गिर गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकलवाया। तब तक पिता पुत्र की मृत्यु हो चुकी थी। अमन हिंद पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। अमन चार भाई-बहनों में सबसे छोटा और लाडला था। उसका सबसे बड़ा भाई साहिल, बहन रिफा, भाई समीर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।