Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिसको बुलाना है बुला ले, तेरा और तेरी बहन का वही हाल करेंगे...जो बांग्लादेश की लड़कियों का हो रहा है'- मुकदमा दर्ज

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:48 PM (IST)

    पीड़ित लड़की के अनुसार युवक को डांटा और कहा कि वह पुलिस को बुला रही है। यह सुनते ही युवक बोला कि जिसे बुलाना है बुला लो वह किसी से डरता नहीं है। आरोप है कि बाद में उसे उसका सूट फाड़ने का प्रयास करने लगा। साथ ही उसके साथ अभद्रता करते हुए कहा कि जैसे लड़कियों के साथ हो रहा है बांग्लादेश में वही हाल तेरा भी करूंगा।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। गांधी पार्क में ठेली में डोसा खाने गई बहनों के साथ छेड़छाड़ कर दी गई। साथ ही उनसे अश्लील हरकत करते हुए अभद्रता की गई। विरोध करने पर गालीगलौज और बांग्लादेश में युवतियों के जैसे हाल करने की धमकी दी। शोर होने पर लोग और युवतियों के स्वजन पहुंचे तो आरोपित भागने लगे। जिस पर एक को उन्होंने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन के साथ डोसा खाने गई थी युवती

    पुलिस के अनुसार, भगत सिंह चौक निवासी युवती ने बताया कि सोमवार रात को वह अपनी बहन के साथ गांधी पार्क में डोसा खाने के लिए एक ठेली में रूकी हुई थी। इस दौरान वहां मौजूद तीन युवक उन्हें देखकर अश्लील इशारे करने लगे। यह देख उन्होंने उनकी हरकत को इग्नोर कर दूसरी तरफ खड़े हो गए।

    इसके बाद एक युवक उनके पास और और उसके बहन पर गलत तरीके से लात मारी। इस पर उसकी बहन ने विरोध किया तो वह गालीगलौज करने लगा। साथ ही उसने अश्लील बात करते हुए धमकी दी।

    पुलिस बुलाने की बात कहने पर भी नहीं माना युवक

    युवती के अनुसार उसने युवक को डांटा और कहा कि वह पुलिस को बुला रही है। यह सुनते ही युवक बोला कि जिसे बुलाना है बुला लो, वह किसी से डरता नहीं है। आरोप है कि बाद में उसे उसका सूट फाड़ने का प्रयास करने लगा। साथ ही उसके साथ अभद्रता करते हुए कहा कि जैसे लड़कियों के साथ हो रहा है बांग्लादेश में वही हाल तेरा भी करूंगा। हंगामा होने पर आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया।

    इसका पता चलते ही उसका भाई और अन्य स्वजन आए तो आरोपित के साथी फरार हो गए। जबकि आरोपित को पकड़कर उन्होंने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें : Rudraprayag News: मंदाकिनी पर भीमबली के पास पहाड़ी से भूस्खलन के बाद बनी झील, गौरीकुंड से लेकर रुद्रप्रयाग तक अलर्ट