Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर: हरिद्वार जा रही बस हाइवे पर पलटी, नौ यात्री घायल; चालक और कंडक्टर फरार

    काशीपुर में एनएच-74 पर गोरखपुर से हरिद्वार जा रही एक डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें नौ यात्री घायल हो गए। बस सड़क पर गिरे टायरों से बचने के प्रयास में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक और कंडक्टर की तलाश जारी है।

    By abhay pandey Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल। जागरण

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। एनच 74 हाइवे पर स्थित बल्ली ढाबा के पास रविवार की सुबह गोरखपुर से हरिद्वार जा रही एक निजी डबल डेकर बस पलट गई। हादसे में घायल नौ यात्रियाें का पुलिस ने काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार लोगाें को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती दिन गोरखपुर से हरिद्वार के जाने को निकली एक निजी बस जैसे ही काशीपुर के आइटीआइ थाना क्षेत्र के बल्ली ढाबा के पास पहुंची एक अन्य वाहन से दो पुराने टायर सड़क पर गिर गए, जिससे बस चालक ने टायर से बचने की कोशिश की। इस दौरान बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

    हादसे में तकरीबन नौ लोगों को चोटें आईं।घायलों को 108 मोबाइल और अन्य वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं। घटना स्थल व अस्पताल पहुंचकर सीओ दीपक सिंह ने घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।

    इस हादसे में अंकित जयसवाल (37) निवासी गाेरखपुर, रंजना यादव (20) निवासी गौरी बाजार गोरखपुर, दीपाली पाठक (53)निवासी यमुना कालोनी हरिद्वार, अमन कुमार (30) निवासी धामपुर यूपी, प्रेम बहादुर सिंह (75) निवासी हरिद्वार, गणेश गुणवंत (62) मुखानी हल्द्वानी व उदय सिंह (62) घायल हुए जिनका इलाज एलडी भट्ट अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकोंं का कहना है किसी यात्री को गंभीर स्थिति नहीं है। सिर, पैर व हाथ में हल्की चोटें आईं हैं तकरीबन चार लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

    इन यात्रियों को आई मामूली चोट

    बस हादसे में गोरखुपर के रहने वाले सौरभ कुमार, सत्यम कुमार को हल्की खरोच आई थी। जबकि देहरादून के यमुना कालोनी के रहने वाले उमाकांत पाठक को हल्की चोट आई थी। इन सभी को प्राथमिक इलाज घर जाने लायक हो गए।

    बसों में सो रहे लोगों को अचानक लगा झटका

    डबल डेकर इस बस में तकरीबन 65 सवारियां सवार थी। इसमें गोरखुपर, हरिद्वार, हल्द्वानी, अध्योध्या व लखनऊ के यात्री शामिल थे। लखनऊ से बस के निकलने पर अधिकांश यात्री इस बात सेे निश्चित होकर सो गए कि तकरीबन 9 बजे तक वह हरिद्वार पहुंचेंगे लेकिन अचानक छह: बजे बस के पलटने की घटना ने यात्रियों के होश फाख्ता कर दिए।बस के पलटते ही आनन फानन में यात्री बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। इस दौरान चालक और परिचालक मौका देखकर मौके से फरार हो गए।

    पुलिस ने घायलों को पानी व चाय कराई मुहैया

    बस पलटने की घटना में अधिकांश यात्रियों को मामूली चोट आई थी लेेकिन इस दौरान हादसे की डर उनके जेहन में बैठ गया था। इस दौरान अस्पताल में पुलिस प्रशासन की तरफ से घायलों को पानी व चाय मुहैया कराया गया। इस दौरान जिन यात्रियों को हरिद्वार जाना था उनके लिए बसों और टैक्सी का प्रबंध कराया गया। यात्रियों ने भी पुलिस के पहल की तारीफ की। इस दौरान कई यात्रियों के परिजनों से बातचीत करते हुए पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके परिजन पूरी तरह से ठीक हैं।