Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के काशीपुर में बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार पर चलवाया बुलडोजर

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:10 AM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनी मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के अनुसार कब्जाधारियों को नोटिस देने के बाद भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

    Hero Image
    अवैध रूप से बनाई गई मजार को बुलडोजर से क‍िया गया ध्वस्त।

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। उत्तराखंड सरकार ने अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की तड़के काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। यहां सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई मजार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यह मजारें कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आमबाग की सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। प्रशासन ने कब्जाधारियों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन तय समय सीमा में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिए गए। इसके बाद गुरुवार की तड़के इन अवैध संरचनाओं को गिरा दिया गया। मौके से किसी प्रकार का धार्मिक अवशेष नहीं मिला है।

    बता दें, धामी सरकार के इस विशेष अभियान के तहत अब तक राज्यभर में 537 अवैध मजारों को चिन्हित कर हटाया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगी। सरकार की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ अलर्ट मोड में रखा गया था। कुंडेश्वरी क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान शांति बनी रही और कहीं से किसी विरोध की सूचना नहीं मिली।