Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम की छापेमारी, कर दिया सील

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    काशीपुर के एसआरएस मॉल में बुद्धा स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम ने छापा मारा। स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया गया। सेंटर में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे और कर्मचारियों का कोई रजिस्टर भी नहीं था। तीन युवतियों को भी बरामद किया गया जिन्हें उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    एसआरएस मॉल में बुद्धा स्पा सेंटर पर की गई कार्रवाई. Jagran

    जागरण संवाददाता, काशीपुर । काशीपुर के एसआरएस मॉल में संचालित बुद्धा स्पा सेंटर पर मंगलवार दोपहर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। टीम प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद तहसीलदार पंकज चंदोला की मौजूदगी में स्पा सेंटर को सील कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही टीम एसआरएस मॉल पहुंची और स्पा सेंटर में दाखिल हुई, पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों और कैफे संचालकों में भी खलबली मच गई। स्पा सेंटर के भीतर जांच शुरू होते ही कई खामियां सामने आईं।

    जांच के दौरान पाया गया कि स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे थे। कर्मचारियों का कोई रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था। यहां काम करने वाली युवतियों का न तो वेरिफिकेशन किया गया था और न ही उनके पास आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र उपलब्ध थे। नियमों की खुलेआम अनदेखी देख तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया और तत्काल स्पा सेंटर सील कर दिया गया। इस दौरान संचालक पर चालानी कार्रवाई भी अमल में लाई गई।

    कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम प्रभारी बसंती आर्य, एसएसआइ अनिल जोशी समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। टीम का कहना है कि काशीपुर में इस तरह के केंद्रों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    तीन युवतियां बरामद, मामले में होगी जांच

    कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर से तीन युवतियों को बरामद किया गया। ये युवतियां मुरादाबाद, हरिद्वार और कन्नौज की रहने वाली बताई जा रही हैं। टीम ने तत्काल उनके परिजनों से संपर्क कर सुपुर्दगी सुनिश्चित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।