रुद्रपुर: बीएससी छात्र ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर लगाई फांसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
रुद्रपुर के आजादनगर में एक बीएससी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रोहित शर्मा एमबीपीजी हल्द्वानी का छात्र था और सिडकुल में नौकरी भी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रोहित आर्थिक तंगी से परेशान था और उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपनी परेशानी का जिक्र किया है। पुलिस जांच कर रही है।

जासं, रुद्रपुर । ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर में बीएससी के छात्र ने फांसी लगा ली। स्वजन को ओट चलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने। शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आजाद नगर नई बस्ती निवासी 18 वर्षीय रोहित शर्मा पुत्र स्व वेद प्रकाश शर्मा एमबीपीजी हल्द्वानी से बीएससी दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के चलते पिछले करीब छह माह से सिडकुल में नौकरी भी शुरू कर दी थी।
बुधवार को नाइट शिफ्ट करने के बाद गुरुवार सुबह घर पहुंचा। स्वजन के अनुसार चाय नाश्ता करके वह कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। घरवालों को लगा कि रोहित नाइट शिफ्ट करके आया है और रोज की तरह सोएगा। दोपहर में खाना खाने के लिए उसकी भाभी जब कमरे से आवाज लगाई, कोई उत्तर न मिला तो अनहोनी का संदेह हुआ।
दरवाजा तोड़ कर देखा तो रोहित फंदे से लटका हुआ था। यह देखते ही स्वजन के होश उड़ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन के अनुसार रोहित ने पड़ोसी से कुछ रुपए कर्ज लिए थे, जिसके चलते वह ज्यादा परेशान था।
उप निरीक्षक महेश कांडपाल ने बताया कि युवक ने आर्थिकी तंगी और कुछ न कर पाने की बात सुसाइड नोट में कही है। फिलहाल पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।