Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Result : सितारगंज में लड़कियों ने बढ़ाया मान, पढ़ाई में लड़कों से आगे निकलकर छू लिया आसमान

    By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 25 May 2023 06:45 PM (IST)

    Uttarakhand Boar Result सितारगंज के त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज में जैनब ने बेहतरीन अंक लाकर स्‍कूल का मान बढ़ाया है। जैनब की इस कामयाबी पर स्‍कूल प्रबं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Board Result : सितारगंज में लड़कियों ने बढ़ाया मान, पढ़ाई में बेटों से आगे निकलींं बेटियां

    सितारगंज, जागरण ऑनलाइन टीम। उत्‍तराखंड बोर्ड रिजल्‍ट जारी हो गया। बोर्ड रिजल्‍ट में लड़कियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। लड़‍कियों ने बेहतरीन अंक प्राप्‍त कर कॉलेज का नाम तो बढ़ाया ही है, साथ ही अपने शहर का नाम भी रोशन किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज में जैनब ने किया कमाल

    सितारगंज के त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज में जैनब ने बेहतरीन अंक लाकर स्‍कूल का मान बढ़ाया है। जैनब की इस कामयाबी पर स्‍कूल प्रबंधन भी गदगद है। कक्षा 12 की छात्रा जैनब सिद्दीकी ने स्कूल में सर्वाधिक 438 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं इसी कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा रागिनी पांडे ने स्कूल में 407 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों सफल छात्राओं ने अपनी कामयाबी का श्रेय कॉलेज प्रबंधक डीएन शर्मा को द‍िया है। छात्राओं ने बताया क‍ि उनकी पढ़ाई को लेकर कॉलेज प्रबंधक डीएन शर्मा ने शुरु से ही काफी मदद की। यही कारण है क‍ि वह अच्‍छे नंबर लाने में सफल रहीं। 

    गर्ल्‍स इंटर कॉलेज में नेहा ने किया टॉप

    वहीं सितारगंज की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नेहा अंसारी ने हाई स्कूल की परीक्षा में 425 अंक प्राप्त किए हैं। नेहा को अपने स्‍कूल में सबसे अधिक नंबर मिले हैं। नेहा ने स्‍कूल टॉप किया है। 12वीं की छात्रा नेहा को 425 अंक प्राप्त हुए हैं। स्‍कूल प्रधानाचार्य नीता दूबे ने नेहा की कामयाबी पर उसको बधाई दी है। नेहा ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई सितारगंज के ब्राइट पब्‍लिक स्‍कूल से की है। नेहा ने अपनी कामयाबी का श्रेय गर्ल्‍स इंटर कॉलेज के टीचर्स के साथ वार्ड 12 स्थित ब्राइट पब्लिक स्‍कूल के प्रबंधक मोहम्‍मद सगीर और प्रधानाचार्य अजरा खान को दिया है।