दर्जाधारी मंत्री के बेटे की शर्मनाक हरकत, महिला से बोला- 'एक घंटे के लिए आओ और 10 हजार रुपये लो'
Uttarakhand News रुद्रपुर में दर्जाधारी के पुत्र के साथ मारपीट के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया। आरोप है कि एक युवक ने दर्जाधारी के पुत्र पर उसकी मामी को चामुंडा मंदिर बुलाकर दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट हुई। पुलिस ने मामला शांत कराया और बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

- भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्जाधारी के पुत्र से मारपीट का आरोप लगा थाने में किया हंगामा, पुलिस से हुई धक्का मुक्की
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। दर्जाधारी के पुत्र पर ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने उसकी मामी की एक घंटे की कीमत दस हजार लगाते हुए उसे चामुंडा मंदिर के पास बुलाने का आरोप लगाया है। जब महिला अपने भांजे के साथ गई तो वह उसे जबरन ले जाने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने महिला के भांजे की पिटाई कर दी।
यह देख आसपास के लोगों ने आरोपितों की धुनाई लगा दी। इस पर दर्जाधारी के पुत्र ने स्वजन को मारपीट की बात बताई तो वह थाने चले गए। जहां भाजपाइयों ने मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से नोकझोंक हो गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझाैता होने के बाद मामला शांत हाे गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हंगामा
पुलिस के अनुसार, विवेक नगर ट्रांजिट कैंप निवासी युवक ने सौंपी तहरीर में कहा है कि 13 सितंबर को उसकी मामी के मोबाइल पर एक युवक काल कर परेशान कर रहा था। साथ ही उसकी मामी से कह रहा था कि एक घंटे के लिए आ जाओ और 10 हजार रुपये ले लो। साथ ही उसकी मामी को चामुंडा मंदिर के पास बुला रहा था। इस पर उसकी मामी ने जानकारी उसे दी। जिसके बाद वह अपनी मामी के साथ चामुंडा मंदिर पर गया।
जहां बुलेट सवार दो युवक आए और जबरन उसकी मामी को ले जाने का प्रयास करने लगे। यह देख उसने विरोध किया तो उससे गालीगलौज और मारपीट की। शोर होने पर आसपास के लोगों ने दोनों युवकों की पिटाई की। जिसके बाद आरोपित उसे और उसकी मामी को देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। इधर, मारपीट में घायल युवकों ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। जिसके बाद दर्जाधारी और भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता ट्रांजिट कैंप थाने पहुंच गए।
थाने में भीड़ देखकर उन्हें एसआइ और पुलिस कर्मियों ने बाहर जाने को कहा। इस दौरान एसआइ ने दर्जाधारी को भी धक्का दे दिया। इससे भड़के समर्थकों ने दर्जाधारी के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। इसका पता चलते ही जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, नगर निगम मेयर विकास शर्मा भी पहुंच गए।
उनका कहना था कि दर्जाधारी के पुत्र के साथ चामुंडा मंदिर के पास मारपीट हुई है। पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। बाद में जब पुलिस ने पूरा मामला भाजपाइयों के सामने रखा तो वह शांत हुए। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
दर्जा राज्य मंत्री के पुत्र से चामुंडा मंदिर के पास मारपीट हुई थी। मामले में जब दर्जा राज्य मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता थाने में एकत्र हुए। थाने में भीड़ देखकर पुलिस दर्जा राज्य मंत्री को नहीं पहचान पाई और उन्हें समर्थकों के साथ बाहर जाने को कह दिया। बाद में उन्होंने पहचान लिया और माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया। - विकास शर्मा, मेयर, नगर निगम
शनिवार रात को उनका पुत्र कहीं जा रहा था। इस दौरान चामुंडा मंदिर के पास उनके पुत्र का किसी से विवाद हो गया था। उसकी पिटाई कर दी थी। इसे लेकर वह थाने गए थे। लगाए गए आरोप झूठे हैं, बाद में दूसरे पक्ष ने समझौता कर लिया। - उत्तम दत्ता, दर्जा राज्य मंत्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।