Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता पार्टी से निलंबित, निष्कासन की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Oct 2018 07:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पॉश कालोनी में भाजपा नेता की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बा

    भाजपा नेता पार्टी से निलंबित, निष्कासन की तैयारी

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पॉश कालोनी में भाजपा नेता की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उसकी सदस्यता निलंबित कर दी गई है। वहीं जिलाध्यक्ष ने उसके निष्कासन के लिए प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट भेज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारगंज का रहने वाला भाजपा नेता यहां नैनीताल रोड स्थित पॉश कालोनी में किराये पर रहता है। शनिवार को वायरल वीडियो में एक महिला उसे चप्पलों से पीटती नजर आ रही थी। महिला का आरोप था कि वह उसका पीछा करता है और अश्लील मैसेज भेजता है। कुछ दिनों पहले वह महिला का पीछा करते हुए जिम तक पहुंच गया था। इससे परेशान पुलिस अधिकारी की पत्नी ने सोसायटी पदाधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत के बाद शनिवार को महिला सोसायटी पदाधिकारियों के साथ आरोपित के घर पहुंच गई और भाजपा नेता की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची लेकिन आरोपित के माफी मांगने और पीड़िता के तहरीर न देने पर पुलिस लौट गई। इधर, भाजपा नेता के वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने उसे पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया, साथ ही निष्कासन के लिए प्रदेश अध्यक्ष को लिखा है। शिव अरोरा का कहना है कि पार्टी की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है।