Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bird Flu: यूपी से कुक्कुट पक्षियों, अंडों और मांस के परिवहन पर रोक, पोल्ट्री फार्मों को सुरक्षा बरतने के निर्देश

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के रामपुर में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद ऊधम सिंह नगर में सतर्कता बढ़ाई गई है। जिला प्रशासन ने यूपी से कुक्कुट पक्षियों और अंडों के परिवहन पर रोक लगा दी है। जिले के पोल्ट्री फार्मों से सेंपल लिए जा रहे हैं और सुरक्षा के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि जिले में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोका जा सके।

    Hero Image
    पशुपालन विभाग के अनुसार जिले में लगभग 131 पोल्ट्री फार्म संचालित हैं। प्रतीकात्‍मक

    जासं, रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में बर्ड फ्लू महामारी के मामले सामने आने के बाद ऊधम सिंह नगर में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए रामपुर से लाए जाने वाले कुक्कुट पक्षियों, अंडों और कुक्कुट मांस के परिवहन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पशुपालन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है और बिलासपुर के प्रभावित गांवों के आसपास के दस किमी की परिधि में स्थित पोल्ट्री फार्मों को सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फार्म में पलने वाली मुर्गियों के सेंपल लेने की भी शुरु कर दी है।

    मंगलवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ऊधम सिंह नगर जनपद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी से जिले में लाए जाने वाले कुक्कुट पक्षियों, अंडों और कुक्कुट मांस के परिवहन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाई गई है।

    पशुपालन विभाग के अनुसार, जनपद में लगभग 131 पोल्ट्री फार्म संचालित हैं, जहां करीब 15 लाख कुक्कुट पक्षियों का पालन किया जा रहा है। विभाग के चिकित्सकों की टीम ने फार्म संचालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए ही फार्म का संचालन किया जाए।

    इसके अलावा, पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले यूपी के मजदूरों को जूते और चप्पल पहनकर भीतर न जाने देने की सलाह दी गई है। साथ ही, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और फार्म के आसपास सफाई रखने पर जोर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की महामारी से बचाव किया जा सके। इसके साथ ही टीम इन फार्मों से कुक्कुट पक्षियों के सेंपल भी ले रही हैं। जिन्हें हाई सिक्योरिटी लैब एनआइएसएचएडी बरेली व भोपाल में जांच के लिए भेजा जाएगा।

    बिलासपुर क्षेत्र के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू महामारी की पुष्टि हुई। इससे यहां सावधानी बरती जा रही है। मुर्गी पालकों को विशेष सावधानी बरतने और सुरक्षा के इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ साथ कुक्कुट पक्षियों के सेंपल भी लिए जा रहे हैं। ताकि, इस जिले में बर्ड फ्लू महामारी को रोका जा सके। - डा. हरजीत सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ऊधम सिंह नगर।