काशीपुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
काशीपुर में रामनगर रोड पर ग्राम धनौनी के पास अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौत।

जासं, काशीपुर : यहां रामनगर रोड पर ग्राम धनौनी के पास अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
रामनगर थाना क्षेत्र के उदयपुर चोपड़ा पीरूमदारा निवासी 32 वर्षीय विकास पांथरी शनिवार सुबह लगभग 5:30 बजे बाइक पर सवार होकर घर से काशीपुर के लिए निकला। परिजनों के अनुसार ग्राम धनौनी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के किसी व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल विकास को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। विकास के घर में बड़ी बहन पिकी और छोटा भाई आशीष है। कोतवाली पुलिस के अनुसार हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप में आम लदे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी का नंबर पता करने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को कोतवाली पुलिस वाहन का पता लगाने में काफी देर तक जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है मृतक विकास के पास घटना के समय कुछ नकदी भी थी, जिसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।