Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में अब तक की सबसे बड़ी बाघ की खाल बरामद, चार तस्‍कर गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 04:05 PM (IST)

    Uttarakhand News उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी बाघ की खाल के साथ चार वन्‍य तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया है। यह खाल प्रदेश की सबसे बड़ी बाघ की खाल बताई जा रही है। एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ की खाल और 15 किलो हड्डी भी बरामद की है। चारों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी बाघ की खाल के साथ चार वन्‍य तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया है।

    टीम जागरण, खटीमा : Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी बाघ की खाल के साथ चार वन्‍य तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी लंबाई 11 फिट है। जानकारी के मुताबिक कुमाऊं एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने पहेनिया टोल प्लाजा के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चार तस्करों को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों के कब्जे से बाघ की खाल व हड्डियां बरामद हुई हैं। अधिकारी तस्करों से पूछताछ में जुटे हुए हैं। यह खाल प्रदेश की सबसे बड़ी बाघ की खाल बताई जा रही है।

    चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

    एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ की खाल और 15 किलो हड्डी के साथ पिथौरागढ़ जिले के चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह खाल और हड्डी काशीपुर से लेकर खटीमा की ओर जा रहे थे। बाद में वन विभाग ने चारों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

    एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि बोलेरो में सवार वन्यजीव तस्कर खटीमा की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीओ एसटीएफ सुमित पांडेय, निरीक्षक एमपी सिंह और वन विभाग के डिप्टी रेंजर कैलाश चंद्र तिवारी की अगुवाई में एसटीएफ और वन विभाग की टीम खटीमा पहुंची और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान सफेद रंग की आ रही बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन वापस मोड़ने लगा।

    शक होने पर टीम ने उनकी घेराबंदी कर खटीमा टोल प्लाजा के पास रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें एक बाघ की खाल और 15 किलोग्राम बाघ की हड्डी बरामद हुई। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम बगीचा थाना धारचूला पिथौरागढ़ निवासी कृष्ण कुमार पुत्र वीर राम, ग्राम गोठी कालिका धारचूला पिथौरागढ़ निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र भगत सिंह, संजय कुमार पुत्र नंदन राम और हरीश कुमार पुत्र शेर राम बताया।

    पूछताछ में चारों तस्करों ने बताया कि वह बाघ की खाल व हड्डी को काशीपुर निवासी एक व्यक्ति सेकर लाए थे और उसे बेचने के लिए खटीमा ले जा रहे थे। बाद में पकड़े गए वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग खटीमा में वन्यजीव जंतू संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज कराया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमाऊं के जंगलों में वन्यजीव-जंतुओं के अवैध शिकार की सूचनाएं मिल रही थी। इसके आधार पर कार्रवाई के लिए कुमाऊं यूनिट को लगाया गया था।

    कहां किया बाघ का शिकार, की जा रही जांच

    निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह ने बताया कि बरामद बाघ की खाल अब तक की सबसे बड़ी बाघ की खाल है। जिसकी लंबाई 11 फिट है। इतने बड़े बाघ का शिकार कहां किया गया है, इसकी जानकारी एसटीएफ जुटा रही है। बताया कि बाघ की खाल किससे लाए और किसे बेचने जा रहे थे, इसकी भी जानकारी जुटाकर जल्द कई और लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

    टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा

    एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बाघ के खाल और हड्डी के साथ पकड़े गए चार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआइ केजी मठपाल, एसआइ बृजभूषण गुरुरानी, कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, दुर्गा सिंह पापड़ा, गुरवंत सिंह, संजय कुमार शामिल है। जबकि वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर कैलाश चंद्र तिवारी, प्रमोद सिंह बिष्ट, वन दरोगा पान सिंह मेहता, निर्मल रावत, उत्तम सिंह राना और कांस्टेबल जीत प्रकाश शामिल है।