Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड ओपन स्केटिंग बाजपुर के खिलाड़ियों ने जीते पदक, क्षेत्र में खुशी की लहर

    बाजपुर के खिलाड़ियों ने 26वीं उत्तराखंड ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में बाजपुर के एथलीटों ने पांच रजत और चार कांस्य पदक जीते जिससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ। राजहंस स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। (60 words)

    By jeevan saini Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 05 May 2025 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    रविवार को देहरादून में पदकों व स्वजन के साथ खुशी मुद्रा में बाजपुर के विजेता खिलाड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाजपुर। 26वीं उत्तराखंड ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बाजपुर के खिलाड़ियों ने पांच रजत व चार कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

    देहरादून के परेड ग्राउंड स्केटिंग रिंक्स में इनलाइन स्केटर हाकी एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित 26वीं ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बाजपुर राजहंस स्पोर्ट्स एकेडमी के अभिमन्यु राजहंस ने अंडर-10 प्रोफेशनल स्केट आयु वर्ग की 500 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-10 4×100 मीटर रिले में आशीष, हरमन, कुशल व अचिंत्य ने रजत पदक प्राप्त किया व 4×400 मीटर स्केट रिले रेस में अभिमन्यु राजहंस, अनन्या चंद्रा, हर्दित सिंह व आरती खुल्लर कांस्य पदक प्राप्त किया। 

    तीन व चार मई को देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 600 खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग किया, जिसमें बाजपुर के इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए। 

    संस्था के उत्तराखंड सचिव पंकज भारद्वाज, रोल बाल एसोसिएशन की उत्तराखंड सचिव चित्रांजली नेगी, उत्तराखंड कोच शिवम भारद्वाज ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। 

    खिलाड़ियों इस उपलब्धि पर कोच मनोज राजहंस व क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया। देहरादून में विजेताओं के साथ संस्था के उत्तराखंड सचिव पंकज भारद्वाज, रोल बाल एसोसिएशन की उत्तराखंड सचिव चितरंजली नेगी, उत्तराखंड कोच शिवम भारद्वाज व कोच मनोज राजहंस मौजूद रहे।