Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: एग्‍जाम कैंसिल करवाना था, स्‍टूडेंट ने दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:51 PM (IST)

    बाजपुर के रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिससे हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला स्कूल का ही 11वीं कक्षा का छात्र है जो परीक्षा स्थगित कराना चाहता था। बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। स्कूल प्रबंधन ने छात्र को निष्कासित कर दिया है।

    Hero Image
    पुलिस ने शुरू की जांच तो धमकी देने वाला निकला कक्षा-11वीं का छात्र. Concept Photo

    संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल को बम से उठाने की धमकी देने वाला कोई और नहीं स्कूल का कक्षा-11वीं (कामर्स साइड) का छात्र निकला, जिसने शुक्रवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल प्रबंधक वर्ग ने छात्र का नाम काटकर उसे विद्यालय से बाहर कर दिया है, वहीं पुलिस ने छात्र से गहन पूछताछ के साथ ही काउंसलिंग कर कड़ी हिदायत देकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। इस घटना से जनपदभर में हड़कंप मचा रहा।

    नैनीताल स्टेट हाईवे पर शहर से लगभग एक किमी दूर उत्तरी छोर पर रिवरडेल इंटरनेशन स्कूल है, जोकि बाजपुर क्षेत्र के जानेमाने निजी इंग्लिशमीडियम स्कूलों में से एक है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि गुरुवार की देर रात करीब 11.15 बजे विद्यालय के एमडी (मालिक) ने फोन करके सूचना दी कि स्कूल की वेबसाइट पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

    मामला स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के जीवनभय से संबंधित अत्यंत गंभीर होने के चलते पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने तत्काल जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं एसएसपी मणिकांत मित्रा के दिशा-निर्देशों पर शुक्रवार की प्रातः करीब छह बजे रुद्रपुर पुलिस लाइन से बम डिस्पोजल एवं डाग स्क्वायड की टीम बाजपुर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस की मदद से स्कूल में गहनता पूर्वक एंटीसेबोटाज चेकिंग की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध/आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

    इसी दौरान स्कूल आए कक्षा 11वीं कामर्स साइट के नाबालिग छात्र के मोबाइल को स्कूल प्रशासन द्वारा चेक किया गया तो मोबाइल में धमकी वाला मैसेज होना पाया गया। छात्र से पूछताछ की गई तो उसने अपना कृत्य स्वीकार करते हुए बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में परीक्षा थी और उसने इस एग्जाम की कोई तैयारी नहीं की थी, जिसके चलते स्कूल बंद करने के उद्देश्य से उसने यह प्लान तैयार किया था।

    इस प्लान को अमलिजामा पहनाने के लिए चेट जीपीटी से बम ब्रेड देने संबंधी जानकारी मांगी, लेकिन चेट जीपीटी द्वारा जानकारी देने से इन्कार किया गया, लेकिन बम ब्रेड संबंधी उदाहरण दे दिया। उसी उदाहरण में जोड़-तोड़ करके एक धमकी भरा मैसेज तैयार किया गया और उस मैसेज को स्कूल की ईमेल आईडी में मेल कर दिया। साथ ही इंस्टाग्राम में भी पोस्ट किया।

    कोतवाल कोश्यारी ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा स्वयं के स्कूल का छात्र होने के कारण इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं चाही गई है, जिसके चलते बच्चे को काउंसलिंग के बाद उसके स्वजन को कोतवाली बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया है।