Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Tarsem Singh Murder: हत्‍यारों के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका, अलर्ट; 10 बिंदुओं में पढ़ें पूरा घटनाक्रम

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 09:49 AM (IST)

    Baba Tarsem Singh Murder बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद हत्यारोपित शूटरों के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका है। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद बाइक सवार शूटर डेरा कार सेवा के भीतर के रास्ते से होते हुए बाबा टहल सिंह चैरिटेबल अस्पताल की ओर फरार हो गए थे।

    Hero Image
    Baba Tarsem Singh Murder: पुलिस अलर्ट मोड पर

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: Baba Tarsem Singh Murder: बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद हत्यारोपित शूटरों के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका है। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके तहत पुलिस उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे बार्डर पर चेकिंग कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार नानकमत्ता से नेपाल बार्डर करीब 50 किलोमीटर दूर है। ऐसे में उनके उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में भागने की अपेक्षा नेपाल की ओर जाने की अधिक संभावना है।

    गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद बाइक सवार शूटर डेरा कार सेवा के भीतर के रास्ते से होते हुए बाबा टहल सिंह चैरिटेबल अस्पताल की ओर फरार हो गए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

    साथ ही हत्यारोपित के उत्तर प्रदेश और पंजाब कनेक्शन को देखते हुए पुलिस और एसटीएफ की दो-तीन टीम रवाना कर दी गई थी। इसके अलावा हत्यारोपित शूटर के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका जताई जा रही थी। इसे देखते हुए पुलिस और एसओजी की टीम नेपाल बार्डर पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ चेकिंग शुरू कर दी है।

    खंगाले जा रहे हर मुख्य और संपर्क मार्ग पर लगे सीसीटीवी

    रुद्रपुर: हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बाइक सवार दो सिख शूटर कैद मिले। जिस पर पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया गया है।

    साथ ही पुलिस की अलग अलग टीम हत्यारोपित शूटरों के भागने वाले मार्ग का पता लगाने के लिए जिले के खटीमा मार्ग, पीलीभीत मार्ग, नैनीताल मार्ग, सितारगंज मार्ग, रुद्रपुर, काशीपुर मार्ग, रामपुर रोड, बरेली मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। अब तक पुलिस 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक कर चुकी है। जिसमें पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है।

    लोकल कनेक्शन की जांच, संदिग्ध नंबर लगाए सर्विलांस पर

    रुद्रपुर: बाबा तरसेम सिंह के हत्यारोपित शूटर करीब 9 दिन से नानकमत्ता में रुके हुए थे और रंकी कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि लोकल सपोर्ट भी उन्हें मिला होगा। इसे देखते हुए पुलिस और एसओजी सर्विलांस की मदद से संदिग्धों मोबाइल नंबरों का पता लगा रही है।

    कब क्या हुआ

    • सुबह 6 बजे= दो बाइक सवार बदमाश कारसेवा परिसर में घुसे
    • सुबह 6 बजकर पांच मिनट= बाबा तरसेम सिंह को गोली मारी
    • सुबह सवा छह बजे= सेवादार तत्काल उन्हें खटीमा अस्पताल ले गए
    • सुबह साढ़े छह बजे= सूचना पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव पहुंचे
    • सुबह 7 बजे= खटीमा अस्पताल में बाबा तरसेम सिंह की मौत
    • सुबह 9 बजे= एसएसपी मंजुनाथ टीसी पुलिस अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे
    • सुबह 10 बजे= संगत डेरे में पहुंचने लगी
    • अपराह्न 3 बजे= बाबा तरसेम सिंह का पार्थिव शरीर को डेरे में लाया गया
    • शाम 4 बजे= मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नानकमत्ता डेरे में पहुंचे
    • शाम साढ़े 5 बजे= मुख्यमंत्री ने बाबा के अंतिम दर्शन किए