Move to Jagran APP

मोदी की कुरीतियों के खिलाफ कांग्रेस की सीधी लड़ाई: अनुग्रह

उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि लोस चुनाव में मोदी की कुरीतियों के खिलाफ कांग्रेस की सीधी लड़ाई है।

By BhanuEdited By: Published: Wed, 13 Mar 2019 04:12 PM (IST)Updated: Wed, 13 Mar 2019 04:12 PM (IST)
मोदी की कुरीतियों के खिलाफ कांग्रेस की सीधी लड़ाई: अनुग्रह
मोदी की कुरीतियों के खिलाफ कांग्रेस की सीधी लड़ाई: अनुग्रह

उधमसिंह नगर, जेएनएन। उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि लोस चुनाव में मोदी की कुरीतियों के खिलाफ कांग्रेस की सीधी लड़ाई है। चाहे वो सामाजिक, आर्थिक रूप से हो या फिर विदेश और कॉर्पोरेट नीति। 

loksabha election banner

प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण काशीपुर में रामनगर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कॉर्पोरेट जगत को छोड़कर छोटे व्यापारियों के साथ ही लोगों को तबाह करने का काम किया है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस पांचों सीटों पर काबिज रहेगी। 

उन्होंने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर प्रदेश स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है। पैनल बन चुका है। केंद्रीय समिति को भी निर्णय भेजा जा चुका है। 16 मार्च को राष्ट्रीय राहुल गांधी की परिवर्तन रैली के बाद सीसी की बैठक करने के बाद किस सीट से कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा, तय किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल पहले जो लोगों को सपने दिखाए थे, वो चकनाचूर हो चुके हैं। आज बीएसपी से लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं। गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी 48 गठबंधन थे। समय और परिस्थिति के अनुसार बदलाव होता रहता है। 

आज उप्र हो या उत्तराखंड सभी भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं। नौजवानों को दो करोड़ रोजगार देने का सपना दिखाया गया, लेकिन पूरा नहीं हो सका। केंद्र से 11 लाख नौकरियां और खत्म कर दी गईं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आरएसएस के पदाधिकारी इंद्रेश तो भीख मांगने को भी रोजगार का रूप दे दे रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी पकौड़े बेचने को व्यापार कह रहे हैं। 

कहा कि प्रधानमंत्री के समय में एक और ट्रेंड आया है। पेपर लीक, मोदी जी वीक। सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री गर्व से कहते हैं कि आपकी सुरक्षा के लिए मजबूत आदमी बैठा है। आम जनता उनके सभी खोखले वायदों को विश्वासघात मान रही है। 

इस मौके पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मुकेश मेहरोत्रा, एडवोकेट हरीश सिंह, अब्दुल अजीज कुरैशी, दीपिका गुडिया आत्रे, इंदुमान, राशिद फारुखी, रवि ढींगरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले, उत्तराखंड में दिखाई नहीं दे रहा डबल इंजन

यह भी पढ़ें: भाजपा और कांग्रेस में टिकट को लेकर अभी साफ नहीं तस्वीर, दावेदारों की कदमताल 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर बढ़ी बेचैनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.