लखीमपुर खीरी और पीलीभीत इलाके में छिपा था भगोड़ा अमृतपाल, वीडियो जारी होने के बाद जांच में जुटी पंजाब पुलिस
नेपाल के रास्ते कनाडा या पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भागने की फिराक में कई दिनों से फरार चल रहा वारिस पंजाब दे का प्रमुख अलगाववादी अमृतपाल सिंह चार-पांच दिन से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और पीलीभीत बेल्ट में छिपा हुआ था। File Photo