Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय भट्ट का विपक्ष पर तंज, उत्तराखंड को डबल इंजन से मिल रहा बहुत कुछ

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jul 2018 05:11 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि डबल इंजन की सरकार से उत्तराखंड को बहुत कुछ मिल रहा है।

    अजय भट्ट का विपक्ष पर तंज, उत्तराखंड को डबल इंजन से मिल रहा बहुत कुछ

    काशीपुर, [जेएनएन]: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि सरकार की नजर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों पर है। सरकार योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में कितना सफल हुई है। इसके लिए गांव-गांव से कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों की सूची एकत्र कराई जा रही है। कितने लोग योजनाओं से लाभ लेने से वंचित रहे हैं। उनका भी डाटा एकत्र कराया जा रहा है, जिससे की उन लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार से राज्य को बहुत कुछ मिल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर तीन माह में होने वाली भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू होने से पहले बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल ईमानदार होकर जनभावनओं के अनुरूप काम करते हैं। उनके कार्यकर्ता ही सरकार में बैठते हैं। जिस प्रकार भाजपा में हर तीन माह में बैठक होती है। वह अन्य किसी पार्टी में नहीं होती। प्रजातंत्र के लिए तीन चीजें जरूरी हैं। जिनमें कार्यकर्ता, कार्यालय और कार्यक्रम मुख्य हैं और ये तीनों भाजपा के पास हैं। 

    उन्होंने कहा कि 15-16 जुलाई को होने वाला हरेला कार्यक्रम भी बूथ स्तर तक होगा। जिसमें मुख्यमंत्री और वह स्वयं कोसी नदी की जड़ तक पहुंचेंगे। अनुशासन पर उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता करने वाला कितना भी बड़ा कार्यकर्ता क्यों न हो पार्टी उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती है। इसलिए विश्व में भाजपा नंबर एक पार्टी बनी है। उनका कहना है कि सभी कार्यकर्ताओं को जो कार्यक्रम दिए गए थे। उन्होंने कितनी सफलता पाई। इस संबंध में चर्चा की जाएगी। जैसे पार्टी युद्धकाल (चुनाव) के दौरान काम करती है। वैसे ही शांतिकाल में भी पार्टी प्रेक्टिस करती रहती है।

    इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कहते हैं कि डबल इंजन कि सरकार क्या कर रही है। उनके लिए ये बात बताना जरूरी है कि जो भी केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड में आ रहा है। उनसे कुछ न कुछ राज्य को मिल ही रहा है। केंद्रीय विद्युत मंत्री ने राज्य को छह सौ करोड़ रुपये हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र को अंडर ग्राउंड करने को दिया। प्रदेश सरकार सभी महानगरों में इस योजना को लागू करने जा रही है।

    कानून मंत्री ने नेशनल लॉ कॉलेज की घोषणा की। कृषि मंत्री ने 15 सौ करोड़ रुपये का एक पैकेज दिया। सात सौ रुपये उद्यान के लिए और 32 सौ करोड़ रुपये को-ऑपरेटिव के लिए अलग से दिया। पेट्रोलियम मंत्री ने काशीपुर, देहरादून, हल्द्वानी को गैस की पाइप लाइन दी। काशीपुर में गैस का पावर प्रोजेक्ट भी लगाया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर, जानिए

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया की चर्चाओं से भाजपा चिंतित, बताया षड्यंत्र

    यह भी पढ़ें: बसपा समतामूलक समाज की पक्षधर: राजभर

    comedy show banner
    comedy show banner