काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक में अजय बने अध्यक्ष
काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में मंगलवार को संचालक मंडल की चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। ...और पढ़ें

जासं, काशीपुर : काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में मंगलवार को संचालक मंडल की चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर निíवरोध निर्वाचन हुआ। साथ ही अन्य समितियों में भेजे जाने वाले 11 सदस्य भी निíवरोध चुने गए।
मानपुर रोड स्थित राजकीय पालीटेक्निक में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में निर्धारित समय-सीमा सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे के भीतर कोई और नामांकन दाखिल न होने के कारण अध्यक्ष पद पर अजय टंडन और उपाध्यक्ष पद पर ईश्वर गुप्ता को निíवरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य समितियों में भेजे जाने वाले 11 सदस्य भी निíवरोध चुने गए।
उत्तराखंड अर्बन कोआपरेटिव बैंक फैडरेशन के 8 सदस्यों में से आशीष चौबे व दीपक सिंह के नाम वापस लेने पर 6 सदस्य विनोद कुमार, अशोक, जयसिंह, सर्वेश शर्मा, प्रीति व अनुराधा एवं तराई विकास सहकारी संघ लि. रुद्रपुर के दो सदस्य आनंद कुमार व आदेश चौधरी तथा प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन लि. के 2 सदस्यों में साधना गुप्ता व अनुज मेहरोत्रा तथा नेशनल फैडरेशन अर्बन कोआपरेटिव बैंक के एक सदस्य आनंद प्रकाश वैश्य शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञान चंद्र ने इसकी घोषणा की।
काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक को लेकर भाजपा में अंदरखाने दो गुटों की लड़ाई चल रही थी। दो अलग-अलग गुटों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने की चर्चा चल रही थी। एक दौर यह भी आया कि काशीपुर मेयर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखित संस्तुति-पत्र भी प्रेषित किया था, जो सुíखयों में रहा था। आज हुए निर्वाचन में राम मल्होत्रा गुट का दबदबा बढ़ने की बात कही जा रही है। इसका स्थानीय राजनीति पर भी असर देखने को मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।