Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड सरकार ने तैयार किया AI Policy का ड्राफ्ट, प्रदेश बनेगा सॉल्यूशन-स्टेट

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 08:10 PM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिसका उद्देश्य राज्य को 'सॉल्यूशन स्टेट' बनाना है। इस नीति के तहत शासन, शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार में एआई तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। मसौदे में एआई शिक्षा, स्टार्टअप, स्किलिंग और पर्यटन में एआई के प्रयोग को प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति से जोड़ने की बात कही है।

    Hero Image

    नीति का उद्देश्य शासन व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार में एआई तकनीक का अधिकतम उपयोग। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड ने अपनी स्मार्ट गवर्नेंस यात्रा की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसे जल्द कैबिनेट में पेश किया जाएगा। इस नीति से उत्तराखंड सॉल्यूशन स्टेट के तौर पर विकसित होगा। नीति का उद्देश्य शासन व्यवस्था, शिक्षा, कौशल विकास और रोज़गार के क्षेत्र में एआई तकनीक का अधिकतम उपयोग करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार के आइटी विभाग ने एआई नीति का मसौदा तैयार किया है। उत्तराखंड काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नालाजी ने भी एआई के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष एआई इकाइयां स्थापित करने की सिफारिश की हैं।

    वहीं ड्राफ्ट में एआई शिक्षा की शुरुआत, एआई एक्शन प्लान, स्टार्टअप, स्किलिंग, आरएंडडी पर फोकस, शासन-सेवाओं में जनरेटिव एआई की तैयारी, एआई क्लस्टर, एमएसएमई व पर्यटन में एआई के प्रयोग को प्रमुखता से रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं कि एआई नीति को राज्य की विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति से जोड़ा जाएगा, ताकि विभिन्न विभागों में डिजिटल गवर्नेंस को एकीकृत किया जा सके।

    एआई से उत्तराखंड को उम्मीदें

    • शासन में सुधार- योजनाओं की निगरानी आसान होगी।
    • आपदा प्रबंधन-प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी संभव होगी।
    • रोजगार के अवसर-युवाओं के लिए आईटी सेक्टर में नए अवसर खुलेंगे।
    • पर्यटन-स्मार्ट टूरिज्म से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
    • शिक्षा और अनुसंधान-एआई प्रशिक्षण से शोध को बढ़ावा मिलेगा।

    ‘उत्तराखंड की एआई नीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है, जल्द इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। एआई नीति बनने से राज्य में स्मार्ट गवर्नेंस की नई शुरूआत की जा सकेगी।’
    -नितेश झा, सचिव आइटी