Uttarakhand Crime: दारोगा पर तमंचा तानने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
उत्तराखंड के रुद्रपुर में दारोगा पर तमंचा तानने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ जिसके पैर में गोली लगी है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। एसआइ चंदन सिंह बिष्ट और उनकी टीम पर कार सवारों ने गालीगलौज की और तमंचा तान दिया था। पुलिस ने कार नंबर की मदद से आरोपियों की पहचान की।

जासं, रुद्रपुर। दरोगा पर तमंचा डालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया उसके पैर में गोली लगी है। जिला अस्पताल में उसका उपचार कराया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसआइ चंदन सिंह बिष्ट गुरुवार रात चालक नरेश चंद्र जोशी और पीआरडी जवान राम सिंह के साथ रात की गश्त पर थे। इसी बीच क्रेटा कार कार सवार तीन-चार अन्य लोग गालीगलौज करने लगे।
एसआइ चंदन सिंह बिष्ट ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को उनके सरकारी वाहन के आगे खड़ा कर रास्ता रोक लिया। वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए दारोगा पर तमंचा तान दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। कार नंबर की मदद से पुलिस ने उनकी पहचान कर ली। साथ ही उनकी तलाश की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली कि आरोपित सफेद रंग की कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर रामपुर रोड पर घेराबंदी की गई। संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपितों ने वाहन भगाया तथा पीछा करने पर बारादरी के पास एक खेत में क्रेटा कार छोड़ दी।
इस पर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस दल बाल-बाल बचा। जवाबी कार्रवाई में एक एक आरोपित के पैर में गोली लगी। जबकि भाग रहे उसके दोनों साथियों को भी दबोच लिया। उनके पास से दो तमंचे, दो खाली कारतूस, एक चाकू बरामद हुआ।क्रेटा कार को कब्जे में कर लिया।
पूछताछ में गोली लगने से घायल युवक ने अपना नाम रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर श्रीवास्तव, निवासी बड़ी अहेरी, थाना बगाली, जनपद हरदोई (उत्तर प्रदेश), हाल किरायेदार – छतरपुर, थाना पंतनगर बताया।
दोनों अन्य ने अपना नाम खुशनूद पुत्र मकसूद अंसारी, निवासी ग्राम धीमरखेड़ा, थाना गदरपुर, वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की पुत्र तेतर साहनी, निवासी वार्ड नं. 37 दरियानगर, थाना रुद्रपुर बताया। बाद में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।