पासपोर्ट बनाने दफ्तर पहुंचा युवक, सुनकर लगा ऐसा शॉक, उड़ गए होश
पासपोर्ट अधिकारी ने उसे बताया कि उसका पासपोर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। उसके नाम से फर्जी पासपोर्ट बरेली से जारी किया गया है।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: एक युवक अपना पासपोर्ट बनाने पहुंचा। लेकिन जब उसने सुना कि उसका पासपोर्ट तो पहले ही बन चुका है। यह भी बताया गया कि पासपोर्ट बरेली में बना है। सुनकर युवक के होश उड़ गए।
रमनदीप सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा वह देहरादून पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। जब उसने सुना कि उसका पासपोर्ट तो पहले से ही बन चुका है, सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी।
पढ़ें: आय से अधिक संपति मामले में एनपीसीसी के मैनेजर को चार वर्ष की कैद
युवक के मुताबिक, पासपोर्ट अधिकारी ने उसे बताया कि उसका पासपोर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। उसके नाम से फर्जी पासपोर्ट बरेली से जारी किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।